TMC में शामिल होने के बाद Mukul Roy को झटका, आज छिन जाएगी केंद्रीय सुरक्षा
Advertisement
trendingNow1922237

TMC में शामिल होने के बाद Mukul Roy को झटका, आज छिन जाएगी केंद्रीय सुरक्षा

टीएमसी (TMC) छोड़कर बीजेपी (BJP) में आने के बाद केंद्र सरकार ने मुकुल रॉय (Mukul Roy) को वाई प्लस सिक्यॉरिटी दी थी. वहीं बंगाल विधान सभा चुनाव से पहले उनकी सुरक्षा बढ़ाते हुए जेड श्रेणी में अपग्रेड कर दिया गया था.

मुकुल रॉय चार साल बाद फिर टीएमसी में शामिल हो गए हैं.

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल होने के बाद मुकुल रॉय (Mukul Roy) की केंद्रीय सुरक्षा आज वापस ली जा रही है. इससे पहले केंद्र सरकार ने मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय (Subhranshu Roy) की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को वापस ले लिया था.

राज्य सरकार ने दी वाई प्लस कैटेगरी सुरक्षा

टीएमसी में शामिल होने के बाद मुकुल रॉय (Mukul Roy) को राज्य सरकार ने उन्हें बंगाल पुलिस के जवानों की सुरक्षा दे दी है. मुकुल रॉय को वाई प्लस श्रेणी की राज्य सुरक्षा मुहैया कराई गई है और अब पुलिस के जवान उनके साथ 24 घंटे सुरक्षा में रहेंगे.

4 साल बाद टीएमसी में हुई वापसी

मुकुल रॉय (Mukul Roy) साल 2017 में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी (BJP) में शामिल हुए थे और एक बार फिर उन्होंने टीएमसी का दामन थाम लिया है. मुकुल रॉय ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और ममत के भतीजे अभिषेक बनर्जी और पार्टी के कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस में वापसी की. उनके साथ उनके बेटे शुभ्रांशु ने भी टीएमसी ज्वाइन की.

केंद्र सरकार ने दी थी जेड श्रेणी की सिक्योरिटी

टीएमसी (TMC) छोड़कर बीजेपी (BJP) में आने के बाद केंद्र सरकार ने मुकुल रॉय (Mukul Roy) को वाई प्लस सिक्यॉरिटी दी थी. वहीं बंगाल विधान सभा चुनाव से पहले उनकी सुरक्षा बढ़ाते हुए जेड श्रेणी में अपग्रेड कर दिया गया था.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news