VIDEO: चल रही थी दशहरे की झांकी, तेज रफ्तार कार ने 20 लोगों को कुचला
Advertisement
trendingNow11007809

VIDEO: चल रही थी दशहरे की झांकी, तेज रफ्तार कार ने 20 लोगों को कुचला

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बड़ी घटना सामने आई है. तेज रफ्तार एसयूवी ने दशहरे की झांकी में शामिल 20 लोगों को कुचल दिया. घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई. 

VIDEO: चल रही थी दशहरे की झांकी, तेज रफ्तार कार ने 20 लोगों को कुचला

रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बड़ी घटना सामने आई है. तेज रफ्तार एसयूवी ने दशहरे की झांकी में सामिल 20 लोगों को कुचल (Chhattisgarh SUV Crush Incident) दिया. घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

  1. छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव में हुई घटना
  2. एसयूवी ने 20 लोगों को कुचला
  3. गाड़ी में भरा हुआ था गांजा

गाड़ी में बैठे थे 2 लोग

जानकारी के मुताबिक जसपुर (Jashpur) में पत्थलगांव के रायगढ़ रोड पर यह घटना हुई. लोग दशहरे की झांकी में शामिल हो रहे थे. तभी पीछे से आई तेज रफ्तार एसयूवी लोगों को कुचलती हुई गुजर गई. बाद में लोगों ने पीछा करके गाड़ी को पकड़ लिया. लोगों ने गाड़ी में सवार ड्राइवर समेत दो लोगों की की जमकर पिटाई की और गाड़ी में आग लगा दी.

एसयूवी में भरा हुआ था गांजा

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को भीड़ के कब्जे से छुड़ाकर अपनी गिरफ्त में लिया. एसयूवी की जांच में उसके अंदर से बड़ी मात्रा में गांजा मिला. लोगों ने एक ASI पर कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाया, जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है. सीएम भूपेश बघेल ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि घटना में शामिल दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है.

बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

इस घटना के बाद बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी के आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट करके कहा, 'छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार गाड़ी ने बिना किसी उकसावे के हिंदू धार्मिक जुलूस में शामिल लोगों को कुचल दिया. राज्य में हिंदुओं को टारगेट करने की यह दूसरी घटना है. इसके बावजूद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल हालात संभालने के बजाय यूपी में गांधी परिवार को स्थापित करने में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें- UP: झांसी में बड़ा सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 11 लोगों की मौत; सीएम ने जताया शोक

घटना के बाद से इलाके में तनाव

पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वे मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. उधर घटना के बाद जसपुर (Jashpur) की ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर जेम्स मिंज ने कहा कि अस्पताल में एक डेड बॉडी को लाया गया है. जबकि 16-17 अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. घटना के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है. प्रशासन ने इलाके में और सुरक्षाबल भेजे हैं. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news