नक्सली हिंसा पर छत्तीसगढ़ विधानसभा में सरकार ने दी बड़ी जानकारी, पिछले दो साल में शहीद हुए 54 जवान
Advertisement
trendingNow1855324

नक्सली हिंसा पर छत्तीसगढ़ विधानसभा में सरकार ने दी बड़ी जानकारी, पिछले दो साल में शहीद हुए 54 जवान

राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने लिखित जवाब में बताया कि साल 2019 में मुठभेड़ों में 79 नक्सली मारे गए और 315 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.

फाइल फोटो

रायपुर:  छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)  में पिछले दो साल में नक्सली हिंसा (Naxal Violence) में सुरक्षा बल के 54 जवान शहीद हुए हैं.

नक्सली हिंसा में शहीद हुए 54 सुरक्षाकर्मी 

छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) में गुरुवार को विपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक के सवाल के लिखित जवाब में राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि राज्य में एक जनवरी वर्ष 2019 से 31 जनवरी 2021 तक नक्सली हिंसा में 54 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं. इनमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 18 जवान भी शामिल हैं.

659 नक्सलियों  ने किया आत्मसमर्पण 

साहू ने बताया कि इस अवधि में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ों में 120 नक्सली मारे गए हैं और 659 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है.

उन्होंने बताया कि शहीद जवानों के परिजनों को 28.88 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दी जानी थी, जिसमें से 26.63 करोड़ रुपये की राशि का वितरण किया गया है, जबकि 2.25 करोड़ रुपये शेष है. 

ये भी पढ़ें: OTT और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए नई गाइडलाइंस जारी, बेहद सख्त हुए नियम

29 जवानों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति

मंत्री ने बताया कि राज्य के 36 शहीद पुलिस जवानों में से 29 जवानों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है. 

साहू ने बताया की वर्ष 2019 में मुठभेड़ों में 79 नक्सली मारे गए और 315 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.  वहीं वर्ष 2020 में 41 नक्सली मारे गए तथा 344 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news