Chhattisgarh New CM: छत्तीसगढ़ का सीएम बनते ही विष्णु देव साय करेंगे ये 2 बड़े काम, बता दिया अपना फ्यूचर प्लान
Advertisement
trendingNow12004185

Chhattisgarh New CM: छत्तीसगढ़ का सीएम बनते ही विष्णु देव साय करेंगे ये 2 बड़े काम, बता दिया अपना फ्यूचर प्लान

Chhattisgarh New CM: छत्तीसगढ़ के नए सीएम चुने गए विष्णु देव साय ने अपना एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. उन्होंने उन 2 कार्यों की रूपरेखा भी बना ली है, जिसे वे सीएम बनते ही सबसे पहले पूरा करेंगे.

Chhattisgarh New CM: छत्तीसगढ़ का सीएम बनते ही विष्णु देव साय करेंगे ये 2 बड़े काम, बता दिया अपना फ्यूचर प्लान

Chhattisgarh New CM Promises: लंबे सस्पेंस के बाद छत्तीसगढ़ में आखिरकार सीएम के नाम से पर्दा उठ ही गया है. आरएसएस से जुड़े वरिष्ठ आदिवासी नेता विष्णु देव साय राज्य के नए सीएम होंगे. अपने नाम का ऐलान होने के तुरंत बाद उन्होंने जी न्यूज के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की. इसमें उन्होंने अपने उन 2 कामों के बारे में बता दिया, जिसे वे शपथ लेते ही सबसे पहले पूरा करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में राज्य का डबल विकास होगा.

'कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ खोखला कर दिया'

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए विष्णु देव साय ने कहा, 'बड़ी जवाबदारी तो है. कांग्रेस पार्टी की सरकार ने पूरे छत्तीसगढ़ को खोखला कर दिया लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि डबल इंजन की सरकार में हम कामयाब होंगे और राज्य का डबल विकास होगा. मोदी जी ने छत्तीसगढ़ की जनता को जो भी गारंटी दी है, उसे हम पूरा करेंगे.' 

'शपथ लेते ही करेंगे ये 2 बड़े काम'

मनोनीत मुख्यमंत्री ने सीएम बनने के बाद अपनी पहली दोनों प्राथमिकताओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा, सबसे पहले 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करेंगे. इसके साथ ही 25 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के निर्माता और पार्टी के संस्थापक अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिन है. उस दिन किसानों को 2 साल का उनकी उपज का बोनस उनके खातों में भेजा जाएगा.

टाल गए डिप्टी सीएम के मुद्दे का सवाल 

अगले लोकसभा चुनावों की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर विष्णु देव साय ने कहा, पिछली बार हम छत्तीसगढ़ की 11 में से 9 सीटें जीते थे. इस बार हम 11 में से 11 सीटें जीतेंगे. सरकार में 2 डिप्टी सीएम बनने के बारे में पूछे जाने पर विष्णु देव साय ने कहा कि यह राष्ट्रीय नेतृत्व का मामला है. वही इसे देखेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी की जीत से आदिवासियों में जबरदस्त उत्साह है और इसका असर अगले लोकसभा चुनाव में दिखेगा. 

Trending news