Trending Photos
नई दिल्ली: चीन (China) ने एक बार फिर दावा किया है कि कोविड-19 (Covid-19) से लड़ाई में भारत की मदद के लिए प्रस्ताव भेजा था, पर कोई जवाब नहीं मिला. चीन के राजदूत सन वेईदोंग (Sun Weidong) ने एक बार फिर चाइनीज रेड क्रॉस के जरिए भारत की रेड क्रॉस सोसायटी को विभिन्न चिकित्सा उपकरण और $ 1 मिलियन की नकद सहायता देने का प्रस्ताव दिया है. हालांकि इस मामले से परिचित लोगों ने कहा कि नई दिल्ली ने बीजिंग द्वारा दिए गए मदद के इस औपचारिक प्रस्ताव पर अब तक कोई जवाब नहीं दिया है .
राजदूत सन वेईदोंग ने कई ट्वीट किए और उनमें कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी ऑफ चाइना ने इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड क्रीसेंट सोसाइटी के जरिए इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी को 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, 40 वेंटिलेटर, अन्य उपकरण और नकद सहायता पहुंचाई थी. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'आरसीएससी ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट सोसाइटीज के माध्यम से # COVID19 के खिलाफ लड़ने में मदद करने के लिए $ 1 मिलियन की नकद सहायता प्रदान करने का फैसला किया है.'
RCSC also decided to provide $1 million in cash assistance to the Indian Red Cross Society through International Federation of Red Cross and Red Crescent Societies to help India fight against #COVID19.
— Sun Weidong (@China_Amb_India) May 9, 2021
यह भी पढ़ें: China 5 साल से बना रहा 'कोरोना जैव हथियार', तीसरे विश्व युद्ध की है तैयारी?
भारत को अब तक कई देशों ने मदद भेजी है. वहीं देश ने अब तक केवल 2 देशों पाकिस्तान और चीन की ओर से आए मदद के प्रस्तावों को ठुकराया है. इस मामले के जानकार लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी को भेजे गए उपकरणों और नकद सहायता में भारत सरकार की कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने कहा, 'चीन की रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा भारत की रेड क्रॉस सोसायटी को भेजी गई मदद को लेकर सरकार ने कुछ नहीं कहा है. अभी भी चीन ने मदद का जो प्रस्ताव दिया है, उस पर कोई औपचारिक जवाब नहीं दिया गया है.'