Chinese Apps Ban: भारत ने चीन को दिया बड़ा झटका! 232 चीनी ऐप किए बैन; कर रहे थे ये गड़बड़ी
Ban On Betting Apps: भारत ने 232 चीनी ऐप (Chinese Apps) पर बैन लगाने का फैसला किया है. चीन के खिलाफ डिजिटल स्ट्राइक (Digital Strike) कर दी है. गृह मंत्रालय के सुझाव पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बैन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
Trending Photos

94 Loan Apps Ban: चीन (China) के खिलाफ भारत ने बड़ी कार्रवाई की है. भारत में चीन के 232 ऐप बैन कर दिए गए हैं. चीन के 138 सट्टा लगाने वाले ऐप बैन हो गए हैं. इसके अलावा चीन के 94 लोन देने वाले ऐप भी भारत में प्रतिबंधित हो गए हैं. भारत में एप्स को बैन करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. बता दें कि गृह मंत्रालय के सुझाव पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने तत्काल रूप से आपातकालीन आधार पर 138 सट्टेबाजी वाले चीनी एप्स और 94 लोन देने वाले चीनी एप्स को बैन और ब्लॉक करना शुरू कर दिया है.