29-30 अगस्त की रात को भारत (India) की सेना के वीर जवानों ने पैंगोंग (Pangong) में चीनी घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी तो उसके होश उड़ गए. भारत ने एक बार फिर चालबाज चीन (China) को बता दिया है कि अब उसकी कोई भी चाल कामयाब नहीं होगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: 29-30 अगस्त की रात को भारत (India) की सेना के वीर जवानों ने पैंगोंग (Pangong) में चीनी घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी तो उसके होश उड़ गए. भारत ने एक बार फिर चालबाज चीन (China) को बता दिया है कि अब उसकी कोई भी चाल कामयाब नहीं होगी. गलवान की पिटाई के बाद क्या थी चीन की नई साजिश आइए आपको बताते हैं.
इनसाइड स्टोरी
29-30 अगस्त की रात लद्दाख के पैंगोंग झील के दक्षिण में चीन के सैनिकों ने कुछ इलाकों पर कब्जा करने की कोशिश की. चीन के करीब 500 सैनिक इस अवैध कब्जे के लिए आए थे. चीन के सैनिकों के पास रस्सी और चढ़ाई के दूसरे औजार थे. रात के अंधेरे में ब्लैक टॉप और थाकुंग हाइट्स के बीच टेबल टॉप इलाके पर चीनी सैनिकों ने चढ़ाई शुरू की लेकिन भारतीय सेना पहले से मुस्तैद थी. भारतीय जवानों ने चीन की सेना को पहले रोका और फिर चीन को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया. चीन पैंगोंग के थाकुंग इलाके में टशन से आया था, और भारत के बलवानों का फिर से पराक्रम देखकर टेंशन में लौट गया लेकिन इस घटना में भारत की सेना की तरफ़ से एक भी गोली नहीं चली और ना ही किसी सैनिक की जान गई.
चीन की साजिशों पर भारतीय सेना ने फेर दिया पानी
चीन धोखेबाजी के लिए कुख्यात है. LAC विवाद को लेकर चीन गलवान की घटना के बाद से जो बातचीत कर रहा है वो सिर्फ चीन की चालबाजी लगती है. बातचीत की आड़ में वक्त लेकर चीन भारत की पीठ पर 1962 की तरह पीठ पर छुरा भोंकना चाहता है लेकिन इस बार चीन की सारी साजिशों पर भारतीय सेना ने पानी फेर दिया लेकिन चीन की बेशर्मी देखिये. गलवान की तरह पैंगोंग की घटना के लिए चीन भारत को ही जिम्मेदार ठहरा रहा है. चीन सेना के वेस्टर्न थियेटर कमांड ने बयान जारी कर कहा कि सोमवार को भारतीय सेना ने फिर LAC पार की और जानबूझकर उकसाने की कार्रवाई की. अवैध तरीके से LAC पार करने वाली सैन्य टुकड़ी को भारत तुरंत वापस बुलाए.
चीन जितना भी चिल्लाकर झूठ कह ले कि भारत ने LAC पार की है लेकिन अब चीन के धोखे वाले चरित्र से पर्दा उठ चुका है क्योंकि आज का भारत अब बलवान है जो अपनी रक्षा करना जानता है. लद्दाख में गलवान और फिर पैंगोंग में मुंह की खाने के बाद चीन बौखला गया है. चीन की स्थिति खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली हो गई है. चीन के सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम ने तो भारत को धमकी दे डाली है.
ग्लोबल टाइम्स लिखता है:
अगर चीन से भारत मुकाबला चाहता है तो चीन के पास भारत से ज्यादा ताकत है. अगर भारत युद्ध चाहता है तो चीन की सेना भारतीय सेना को ऐसा नुकसान पहुंचाएगी कि वो 1962 से भी गंभीर होगा. भारत-चीन सीमा पर सैन्य संघर्ष के लिए चीन को तैयार रहने की जरूरत है. चीन की धमकियों वाली बयानबाजी से जाहिर हो रहा है कि चीन में घबराहट और बेचैनी है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि चीन आखिर चाहता क्या है?
ये भी पढ़ें- 3 सितंबर को बैंकों के साथ वित्त मंत्री की अहम बैठक, 'लोन' पर हो सकता है ये बड़ा फैसला
गलवान के बाद चीन की नई हार
चीन को दूसरी बार पता चल गया है कि ये भारत 1962 का भारत नहीं है, ये वो नया भारत है जो घुसपैठ करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देता है. वहीं अब इसकी एक इंच जमीन पर भी कोई कब्जा नहीं कर पाएगा. दरअसल गलवान के बाद चीन ने लद्दाख के पैंगोग झील के किनारे रात के अंधेरे में कुछ इलाकों पर कब्जे की कोशिश की. लेकिन मुस्तैद भारतीय सेना के बहादुर जवानों ने ऐसा सबक सिखाया कि चीन के सैनिक जान बचाकर भागने के मजबूर हो गए.
LIVE TV