Chirag Paswan ने एक बार फिर PM मोदी को बताया 'राम' और खुद को 'हनुमान', जताई मदद की उम्मीद
Advertisement
trendingNow1929079

Chirag Paswan ने एक बार फिर PM मोदी को बताया 'राम' और खुद को 'हनुमान', जताई मदद की उम्मीद

चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा, 'मैंने BJP के हर नीतिगत फैसले का मैंने समर्थन किया जबकि नीतीश जी (Nitish Kumar) ने इनके हर फैसले का विरोध किया. अब ये फैसला BJP को लेना है कि वो आने वाले समय में मेरा साथ देते हैं या नीतीश जी का.'

फाइल फोटो.

पटना: चिराग पासवान (Chirag Paswan) LJP में कलह और अपनों से मिली चुनौती से जूझ रहे हैं. ऐसे में एक बार चिराग का दर्द छलका है. चिराग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को 'राम' तो खुद को उनका 'हनुमान' बताया है. चिराग ने इस संकट की घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी से मदद की उम्मीद की है. इससे पहले चिराग ने कहा था, 'इस विवाद को सुलझाने में बीजेपी से मदद की अपेक्षा थी लेकिन उनकी चुप्पी ने निश्चित रूप से आहत किया है'. 

परिवार के लोगों ने पार्टी तोड़ी

चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा, 'मेरे परिवार के लोगों ने ही मेरी पार्टी को तोड़ने का काम किया है, फिलहाल मुझे अपनी पार्टी को शून्य से उस मुकाम पर लेकर जाना है जहां पापा पार्टी को हमेशा लेकर जाना चाहते थे.' साथ ही चिराग ने यह भी कहा, 'हम लोगों का पक्ष इतना मजबूत है कि मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि पापा ने जो पार्टी अपने खून-पसीने से बनाई ​थी, उसका नाम और चिन्ह दोनों हमारे पास रहेंगे.'

BJP नीतीश के साथ या मेरे?

बीजेपी (BJP) की चुप्पी पर चिराग ने कहा, 'मैंने शुरू से स्पष्ट किया कि मेरा गठबंधन BJP के साथ हुआ और मैं आज तक BJP के साथ खड़ा हूं. BJP के हर नीतिगत फैसले का मैंने समर्थन किया जबकि नीतीश जी (Nitish Kumar) ने इनके हर फैसले का विरोध किया. अब ये फैसला BJP को लेना है कि वो आने वाले समय में मेरा साथ देते हैं या नीतीश जी का.'

'हनुमान की तरह दिया PM का साथ' 

चिराग पासवान ने एक बार फिर खुद को प्रधानमंत्री मोदी का 'हुनमान' और प्रधामंत्री मोदी को 'राम' बताते हुए कहा, 'मैंने हनुमान की तरह प्रधानमंत्री जी का हर मुश्किल दौर में साथ दिया, आज जब हनुमान का राजनीतिक वध करने का प्रयास किया जा रहा है, मैं ये विश्वास करता हूं कि ऐसे में राम खामोशी से नहीं देखेंगे.' इससे पहले चिराग ने कहा था, 'मेरे पिता रामविलास पासवान (Ram vilas Paswan) और मैं बीजेपी (BJP) के साथ चट्टान की तरह खड़े रहे, लेकिन जब मैं उनसे इस मुश्किल समय में उम्मीद कर रहा था तो वे साथ नहीं हैं.'

 

यह भी पढ़ें: तीसरी लहर से पहले आ जाएगी बच्चों की वैक्सीन? प्रोडक्शन शुरू, क्लिनिकल ट्रायल की तैयारी

'एकतरफा' संबंध नहीं चलेंगे

अपनी ही पार्टी में चुनौतियों का सामना कर रहे लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बीते दिनों कहा था, 'भाजपा के साथ उनके संबंध 'एकतरफा' नहीं रह सकते हैं और यदि उन्हें घेरने का प्रयास जारी रहा तो वह अपने भविष्य के राजनीतिक कदमों को लेकर सभी संभावनाओं पर विचार करेंगे. चिराग ने कहा था कि उनका मोदी में विश्वास कायम है. उन्होंने कहा, 'लेकिन अगर आपको घेरा जाता है, धकेला जाता है और कोई फैसला लेने के लिए मजबूर किया जाता है, तो पार्टी सभी संभावनाओं पर विचार करेगी ... LJP को अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में इस आधार पर निर्णय लेना होगा कि कौन उसके साथ खड़ा था और कौन नहीं.' 

VIDEO-

Trending news