Punjab: 101 साल के बुजुर्ग की मेहनत के कायल हुए CM अमरिंदर सिंह, की मदद की घोषणा
Advertisement
trendingNow1944509

Punjab: 101 साल के बुजुर्ग की मेहनत के कायल हुए CM अमरिंदर सिंह, की मदद की घोषणा

101 साल के बुजुर्ग हरबंस सिंह मोगा के रहने वाले हैं और अपने पोते-पोती को अच्छी शिक्षा देने के लिए सब्जी बेचते हैं. बुजुर्ग की मेहनत देख सीएम अमरिंदर सिंह ने 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

 

फाइल फोटो.

चंडीगढ़: पंजाब के 101 साल के बुजुर्ग हरबंस सिंह की मेहनत के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) भी कायल हो गए हैं. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरबंस सिंह के धैर्य और कड़ी मेहनत की सराहना की, जो इस उम्र में अपने और अपने पोते-पोतियों के लिए सब्जी बेच रहे हैं. मुख्यमंत्री ने हरबंस सिंह को तत्काल 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और उनके पोते-पोतियों को शिक्षा की सुविधा देने की भी घोषणा की है.

बुजुर्ग हरबंस सिंह ने सीएम का किया धन्यवाद

ज़ी पंजाब हरियाणा हिमाचल की तरफ से 101 साल के हरबंस सिंह की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. ज़ी मीडिया से खास बातचीत करते हुए 101 साल के हरबंस सिंह ने बताया कि वह पंजाब सरकार का धन्यवाद करते हैं और मरते दम तक ऐसे ही मेहनत करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि अब वह अपने पोता और पोती का किसी अच्छे स्कूल में दाखिला भी करवाएंगे. 

 

 

यह भी पढ़ें: CM नीतीश के खिलाफ FIR दर्ज करवाने पहुंचे IAS अधिकारी, लगाए गंभीर आरोप

Zee News ने खबर को दिखाया था प्रमुखता से

आपको बता दें कि 101 साल के हरबंस सिंह कड़ाके की ठंड और 45 डिग्री तापमान की कड़कती धूप में गली-गली में सब्जियां बेचकर अपने पोते और पोती की परवरिश कर घर का गुजारा कर रहे हैं. इस खबर को ज़ी पंजाब हरियाणा हिमाचल की तरफ से बड़ी प्रमुखता के साथ दिखाया गया. जिसके बाद मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा इस परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता दी गई है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news