नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों की ओर से आज बुलाए गए भारत बंद (Bharat Bandh) के बीच आम आदमी पार्टी ने बड़ा आरोप लगाया है. पार्टी का दावा है किसान आंदोलन का समर्थन करने की वजह से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को घर में नजरबंद कर दिया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली:नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों की ओर से आज बुलाए गए भारत बंद (Bharat Bandh)का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है. वहीं आम आदमी पार्टी ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि गृह मंत्रालय के आदेश पर उसके नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आज पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने इस आरोप को खारिज कर दिया है.
दिल्ली पुलिस केजरीवाल की नजरबंदी के आरोप को गलत बताया
दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर सतीश गोलचा ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल अपने काम में लगे हुए हैं. उनकी आवाजाही पर कोई रोक टोक नहीं है. उन्हें नजरबंद किए जाने के आरोप पूरी तरह गलत हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हालात सामान्य हैं. यदि किसी ने कानून व्यवस्था को तोड़ने की कोशिश की जाएगी तो दिल्ली पुलिस एक्शन लेगी.
पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर बैरीकेड लगाए
इससे पहले आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने लगाया था कि कहा, 'जब से केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सिंधु बॉर्डर से किसानों से मिलकर लौटे हैं तब से उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के घर के चारों तरफ बैरीकेड लगा दिया है. गृह मंत्रालय के आदेश के बाद उनको नजरबंद वाली स्थिति में रखा गया है. इसकी वजह से दिल्ली के सीएम की सभी बैठकें रद्द हो गई हैं.'
गृहमंत्रालय के आदेशों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal को हाउस अरेस्ट किया गया है।
किसान आंदोलन का समर्थन करने की वजह से भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को हाउस अरेस्ट किया। #आज_भारत_बंद_है #BJPHouseArrestsKejriwal pic.twitter.com/VONXCD0R9G
— AAP (@AamAadmiParty) December 8, 2020
सीएम केजरीवाल की गतिविधियों को बंद करने का आरोप
सौरभ भारद्वाज ने कहा था, 'मोदी सरकार किसान आंदोलन को समर्थन देने पर केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार से बदला ले रही है. इसीलिए सीएम अरविंद केजरीवाल को नजरबंद करने के साथ ही उनकी गतिविधियों पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया है. बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल अपने सभी मंत्रियों के साथ सोमवार को हरियाणा-दिल्ली सीमा पर स्थित सिंधु बॉर्डर पर जमे किसानों से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने वहां पहुंचकर सुविधाओं का जायजा लिया था और किसानों से कहा था कि उनकी सरकार किसानों की सेवादार है.
ये भी पढ़ें- 'भारत बंद' के समर्थन में उतरी AAP, किसानों के साथ सड़कों पर उतरेंगे कार्यकर्ता
किसानों का मुद्दा और उनकी मांग जायज- अरविंद केजरीवाल
किसानों से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा था, 'किसानों का मुद्दा और उनकी मांग जायज है. मैं और मेरी पार्टी उनके साथ खड़े हैं. किसानों का आंदोलन शुरू होने के वक्त दिल्ली पुलिस ने हमसे 9 स्टेडियम को जेल में बदलने की इजाजत मांगी थी. मेरे ऊपर दबाव बनाया था लेकिन मैंने अनुमति नहीं दी.'
LIVE TV
गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस ने साधी चुप्पी
आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)को नजरबंद करने के आरोपों पर गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस ने चुप्पी साध रखी है. दोनों की ओर से इस मुद्दे पर अभी कोई बयान सामने नहीं आया है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को किसानों का समर्थन करने की सजा दी जा रही है. लेकिन वे केंद्र सरकार की इस सीनाजोरी के आगे नहीं झुकेंगे.