शहीदी दिवस पर सरकारी छुट्टी का ऐलान, CM भगवंत मान ने विधान सभा में की घोषणा
Advertisement
trendingNow11130818

शहीदी दिवस पर सरकारी छुट्टी का ऐलान, CM भगवंत मान ने विधान सभा में की घोषणा

Public Holiday Announce On Shaheed Diwas: क्रांतिकारी भगत सिंह के सम्मान में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सरकारी छुट्टी की घोषणा की है. 23 मार्च को पंजाब में एंटी करप्शन हेल्पलाइन भी जारी की जाएगी.

सीएम भगवंत मान (फाइल फोटो) | साभार- पीटीआई.

चंड़ीगढ़: पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने 23 मार्च को शहीदी दिवस के दिन राज्य में सरकारी छुट्टी (Public Holiday) का ऐलान किया है. 23 मार्च 1931 को महान क्रांतिकारी भगत सिंह (Bhagat Singh) को फांसी दी गई थी, उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था. जान लें कि भगत सिंह को शहीद-ए-आजम भी कहा जाता है. 23 मार्च 1931 को भगत सिंह के साथ सुखदेव (Sukhdev) और राजगुरु (Rajguru) को भी फांसी पर चढ़ा दिया गया था.

  1. भगत सिंह को कहा जाता है शहीद-ए-आजम
  2. 23 मार्च 1931 को भगत सिंह हुए थे शहीद
  3. सीएम बनने के बाद भगवंत मान ले चुके हैं कई बड़े फैसले

विधान सभा में लगेगी भगत सिंह और अंबेडकर की मूर्ति

सीएम भगवंत मान ने पंजाब विधान सभा में शहीदी दिवस पर सरकारी छुट्टी का ऐलान किया. इसके अलावा पंजाब विधान सभा में शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति विधान सभा में लगाए जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया.

23 मार्च को जारी होगी एंटी करप्शन हेल्पलाइन

विधान सभा में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि शहीदी दिवस के मौके पर पंजाब के लोग, बड़े और बच्चे भगत सिंह के गांव खटकर कलां जाकर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकेंगे. बता दें कि सीएम भगवंत मान ने जीत के बाद कहा था कि हम सरकारी दफ्तरों में केवल भगत सिंह और बाबा साहेब की ही तस्वीर लगाएंगे. जान लें कि 23 मार्च को एंटी करप्शन हेल्पलाइन की भी पंजाब में शुरुआत होगी.

ये भी पढ़ें- यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए बदले नियम, 12वीं की परीक्षा के नंबर नहीं आएंगे काम

पंजाब में आप को मिली बंपर जीत

पंजाब में इस बार आप की झाड़ू से बड़े-बड़े सूरमा साफ हो गए. पार्टी ने 117 सीटों में से 92 पर जीत हासिल की जिसके बाद भगवंत मान की सरकार बनते ही रोज नए-नए फैसले भी किए जा रहे हैं. सबसे पहला ऐलान पंजाब में 23 मार्च को एंटी करप्शन हेल्पलाइन की शुरुआत करने का है.

सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए एंटी करप्शन हेल्पलाइन जारी की जाएगी. ये हेल्पलाइन भगत सिंह के शहीदी दिवस यानी कल से जारी होगी. हेल्पलाइन जारी होने के बाद पंजाब के लोग WhatsApp पर भ्रष्टाचार की शिकायत भेज सकेंगे.

गौरतलब है कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मुख्यमंत्री पद की शपथ भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में ली थी. ये गांव पंजाब के एसबीएस नगर जिले में स्थित है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news