Trending Photos
नई दिल्ली: कांग्रेस ने पंजाब विधान सभा चुनाव के लिए 8 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है. इस लिस्ट में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) का नाम भी है. वे भदौर (Bhadaur) सीट से भी चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने पहले चमकौर साहिब सीट से उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की थी.
Congress releases its third list of 8 candidates for Punjab Assembly elections
CM Charanjit Singh Channi to contest from Bhadaur constituency also. The party had earlier announced his candidature from Chamkaur Sahib seat pic.twitter.com/O7bPAWsS80
— ANI (@ANI) January 30, 2022
कांग्रेस पार्टी ने रविवार को एक लिस्ट जारी की है जिसमें 8 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ है.
इसका मतलब साफ है कि सीएम चन्नी अब दो जगहों से चुनाव लड़ेंगे. स्पष्ट है कि कांग्रेस अब चन्नी की सीट पर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है. बता दें कि पंजाब में फिलहाल कांग्रेस पार्टी की ओर से सीएम के चेहरे पर चर्चाएं तेज हैं. ऐसे में सीएम चन्नी को 2 जगहों से लड़ाने के पीछे कई कयास लगाए जा रहे हैं.
कांग्रेस ने पटियाला के पूर्व मेयर विष्णु शर्मा को पटियाला विधानसभा सीट पर पार्टी के पूर्व नेता अमरिंदर सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है. उनके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल के बेटे मनीष बंसल को बरनाला सीट से पार्टी का टिकट दिया गया है. साथ ही पार्टी ने मोहन सिंह फलियांवाला को जलालाबाद सीट पर शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की. कांग्रेस ने सुखपाल सिंह भुल्लर को खेमकरन से और तरसेम सिंह सियाला को अटारी (सुरक्षित) सीट से, जबकि सतबीर सिंह सैनी बालिचिकी को नवांशहर से अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने लुधियाना दक्षिण सीट से ईश्वरजोत सिंह चीमा को प्रत्याशी बनाया है.
LIVE TV