यूपी में विधान सभा चुनाव लड़ेंगे CM योगी, सीट को लेकर कही ये बात
Advertisement
trendingNow11060818

यूपी में विधान सभा चुनाव लड़ेंगे CM योगी, सीट को लेकर कही ये बात

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा है कि पार्टी जहां से कहेगी, वे वहां से चुनाव लड़ेंगे. एक अनौपचारिक बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि उनके चुनाव लड़ने के बारे में फैसला पार्टी करेगी. 

यूपी में विधान सभा चुनाव लड़ेंगे CM योगी, सीट को लेकर कही ये बात

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा है कि पार्टी जहां से कहेगी, वे वहां से चुनाव लड़ेंगे. एक अनौपचारिक बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि उनके चुनाव लड़ने के बारे में पार्टी फैसला करेगी. वह जहां से कहेगी, वे वहां से इलेक्शन लड़ेंगे. 

  1. फिलहाल MLC हैं सीएम योगी
  2. रामपुर में एसपी पर साधा निशाना
  3. 'SP सरकार में व्यापारी से लूट'

फिलहाल MLC हैं सीएम योगी

बताते चलें कि सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) फिलहाल विधान परिषद सदस्य हैं. सीएम बनने से पहले वे गोरखपुर के सांसद थे. उनका गृह जनपद और कार्यक्षेत्र मूल रूप से गोरखपुर रहा है. माना जा रहा है कि वे गोरखपुर या अयोध्या में से किसी एक सीट पर यूपी असेंबली का इलेक्शन लड़ सकते हैं. 

रामपुर में एसपी पर साधा निशाना

लगातार दूसरी बार बीजेपी को प्रदेश की सत्ता में लाने में जुटे सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को रामपुर में जनसभा की. इस रैली में सीएम योगी ने केंद्र और राज्‍य सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए समाजवादी पार्टी की तत्कालीन सरकारों पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने ‘रामपुरी चाकू‘ का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमने हर जिले को विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए एक जनपद-एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना शुरू की. 'रामपुर में बहुत खोजने के बाद भी कुछ नहीं मिला तो ‘रामपूरी चाकू‘ को ODOP बनाया गया.'

'SP सरकार में व्यापारी से लूट'

समाजवादी पार्टी का नाम लिए बिना सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कहा, 'यही रामपुरी चाकू जब उनके हाथ (सपा पर इशारा) में होता है तो गरीब की संपत्ति पर कब्जा होता है, व्यापारी से लूट होती है. वहीं अच्छे लोगों के पास जब यही शस्त्र हो तो वह इससे धर्म-समाज-संस्कृति की रक्षा करते हैं. हम गुरु परंपरा को मानने वाले लोग हैं, यही रामपुरी चाकू आज जनपद का ODOP है.'

ये भी पढ़ें- सपा सरकार में लूट के काम आने लगा रामपुरी चाकू, CM योगी का निशाना

'बबुआ को कब्रिस्तान से फुर्सत नहीं थी'

अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा, 'रामभक्तों पर गोलियां चलाने वाले लोग आज कहते हैं कि अगर हम भी सत्ता में होते तो हम भी राम मंदिर बना देते. वैसे भी बबुआ को कब्रिस्तान बनाने से फुरसत होती तब न बनाते राम मंदिर. आखिर ये आपकी ताकत है. आपके वोट बैंक की ताकत इनको नाक रगड़ने के लिए मजबूर कर रही है.'

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news