Uttar Pradesh में 15 फरवरी से खुल जाएंगे कॉलेज और यूनिवर्सिटीज, करना होगा इस गाइडलाइंस का पालन
Advertisement
trendingNow1847422

Uttar Pradesh में 15 फरवरी से खुल जाएंगे कॉलेज और यूनिवर्सिटीज, करना होगा इस गाइडलाइंस का पालन

यूपी में पिछले 1 साल से बंद पड़े कॉलेज और यूनिवर्सिटीज 15 फरवरी से खुल जाएंगे. कोरोना महामारी के मामलों में कमी आते देख सरकार ने इस बारे में निर्देश जारी कर दिया है.

फाइल फोटो

लखनऊ: कोरोना (Corona) महामारी की वजह से पिछले करीब एक साल से बंद पड़े उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सभी कॉलेज और शिक्षण संस्थान (Higher Education) 15 फरवरी से खुल जाएंगे. प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को इस बारे में आदेश जारी कर दिए.

  1. विशेष सचिव अब्दुल समद ने दिए निर्देश
  2. 'कोरोना के लक्षण तो तुरंत घर वापस भेजें'
  3. 'स्टूडेंट्स और स्टाफ के लिए मास्क अनिवार्य'

विशेष सचिव अब्दुल समद ने दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव अब्दुल समद (Abdul Samad) ने सभी संस्थानों को पूर्ण रूप से खोलने के निर्देश दिए हैं. उनकी ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि कोरोना महामारी (Corona Epidemic) से बचाव के लिए जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को 15 फरवरी से खोल दिया जाए. 

'कोरोना के लक्षण तो तुरंत घर वापस भेजें'

गाइडलाइंस में कहा गया है कि उच्च शिक्षण संस्थानों (Higher Education) को खोलने से पहले वहां पर सैनिटाइजेशन, हैंडवाश, थर्मल स्कैनिंग और पर्याप्त मास्क की व्यवस्था रखनी होगी. इसके साथ ही परिसर में मौजूद किसी भी टीचर या स्टूडेंट में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उसे तुरंत जांच कराने के साथ घर वापस भेजने के निर्देश दिए गए हैं.

'स्टूडेंट्स और स्टाफ के लिए मास्क अनिवार्य'

सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स और स्टाफ के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. परिसर में काम करने वाले सफाई कर्मियों और अन्य कर्मचारियों के लिए फेस मास्क, दस्ताने, साबुन की उचित व्यवस्था करने के लिए कहा गया है. छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को एक-दूसरे से भोजन या बर्तनों को साझा करने पर भी पाबंदी लगाई गई है. सभी संस्थानों को बॉयोमेट्रिक्स उपस्थिति लेने के बजाए संपर्क रहित उपस्थित लेने पर जोर देने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें- Corona Vaccination में India ने बनाया ये रिकॉर्ड, अब तक इतने लोगों को लगाया टीका

'हॉस्टल में साफ-सफाई दें विशेष ध्यान'

शासन के विशेष सचिव अब्दुल समद (Abdul Samad) ने छात्रावास में बने कमरों में छात्रों के बीच सामाजिक दूरी बनाए रखने का निर्देश दिया है. छात्रावास में बने शौचालय और रसोई में भी साफ-सफाई को लेकर विशेष तौर पर निगरानी रखने की बात कही गयी है. हॉस्टल में सामाजिक दूरी, सैनिटाइजेशन और छात्रावास में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news