Trending Photos
नई दिल्ली: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में एक युवती की संदिग्ध मौत के बाद जमकर बवाल मचा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महिला ने करीब डेढ़ साल भर पहले अल्पसंख्यक युवक के साथ प्रेम विवाह किया था. मौत की खबर सुनते ही युवती के परिजनों और बीजेपी युवा मोर्चा के नेता मौके पर पहुंचे इसके बाद तनाव बढ़ गया.
बातों बातों में बात बिगड़ी तो दो समुदायों के बीच कहासुनी से शुरू हुए विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया. इसके बाद शाहगंज इलाके में पथराव और फायरिंग भी हुई. वहीं इस मामले में बीच-बचाव करने पहुंचे पुलिस वालों को भी लोगों ने नहीं बख्शा. दरअसल 26 साल की वर्षा ने अरमान से पिछले साल लव मैरिज की थी. दोनों घर से भाग गए थे.
कुछ दिन बाद अरमान, वर्षा के साथ चिल्ली पाड़ा स्थित अपने घर पर रहने लगा था. इस बीच युवती का शव बीते शुक्रवार को फांसी के फंदे पर लटका मिला तो बवाल मच गया. इस बीच मौका देखकर वर्षा का पति फरार हो गया.
टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक वर्षा के भाई दुष्यंत ने कहा, ' वर्षा बहुत बहादुर थी. वो खुदकुशी नहीं कर सकती उसका खून हुआ है. वर्षा के हसबैंड ने फोन पर उसकी मौत की जानकारी दी तो हमें यकीन नहीं हुआ. अरमान ने फोन पर कहा कि तुम्हारी बहन ने फंदा लगाकर जान दे दी.' दुष्यंत ने दावा किया कि उसकी हत्या की गई है.
बवाल बढ़ा तो पुलिस पर भी पथराव और फायरिंग की गई. आगरा एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया, युवती ने दूसरे समुदाय के युवक के साथ शादी की थी. युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी. किसी को बख्शा नहीं जाएगा.