Maharashtra Corona: बीड में 26 मार्च से कंप्लीट लॉकडाउन, लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
Advertisement
trendingNow1871890

Maharashtra Corona: बीड में 26 मार्च से कंप्लीट लॉकडाउन, लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

कोरोना संक्रमण  (Coronavirus) लगातार बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र (Maharashtra) की हालत ज्यादा चिंताजनक है. महाराष्ट्र के बीड में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. 

फाइल फोटो.

मुंबई: देश के कई राज्यों में कोविड-19 (Covid-19) के दैनिक मामले तेजी से बढ़े हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) की हालात चिंताजनक बने हुए हैं. यहां लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसको देखते हुए सरकार सख्त कदम भी उठा रही है. इसी क्रम में महाराष्ट्र के बीड में लॉकडाउन (Lockdown) लगाने का फैसला लिया गया है.

बीड में लगेगा लॉकडाउन

बढ़ते कोरोना संक्रमण (Coronavirus) को देखते हुए, महाराष्ट्र के बीड में 26 मार्च से 4 अप्रैल तक लॉकडाउन  (Lockdown) की घोषणा की गई है. जिलाधिकारी की तरफ से आदेश जारी किया गया है, लॉकडाउन के दौरान मैरिज हॉल, होटल बंद रखे जाएंगे. सभी प्राइवेट ऑफिसों को भी बंद रखा जाएगा. किराना, दूध और मेडिकल सहित आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. जिले के सभी स्कूल, कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. 

महाराष्ट्र में हालत चिंताजनक

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 23 मार्च तक जिन 275 और लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है उनमें से 132 लोगों की मौत महाराष्ट्र, 53 की पंजाब, 20 की छत्तीसगढ़ और 10 लोगों की मौत केरल में हुई. देश में अब तक कुल 1,60,441 लोगों की मौत हुई है. इनमें से महाराष्ट्र में 53,589 लोगों की, तमिलनाडु में 12,618 लोगों की, कर्नाटक में 12,449 लोगों की, दिल्ली में 10,967 लोगों की, पश्चिम बंगाल में 10,310 लोगों की, उत्तर प्रदेश में 8,764 लोगों की और आंध्र प्रदेश में 7,193 लोगों की मौत हुई.

यह भी पढ़ें: Aamir Khan हुए Corona Positive, खुद को किया क्वारंटीन

14वें दिन बढ़ोतरी जारी

वहीं देश में एक दिन में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 47,262 नए मामले सामने आए हैं जो इस साल संक्रमण के एक दिन में आए अब तक के सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही देश में इस वैश्विक महामारी के मामले बढ़कर 1,17,34,058 हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज (बुधवार) सुबह आठ बजे तक देश में लगातार 14वें दिन कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई है और अब भी 3,68,457 मरीज संक्रमित हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.14 प्रतिशत है. स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गिरकर 95.49 प्रतिशत रह गई है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news