'खिलौनों की तरह CM बदल देती है बीजेपी', Randeep Singh Surjewala बोले- हालात के लिए आलाकमान जिम्मेदार
Advertisement
trendingNow1933745

'खिलौनों की तरह CM बदल देती है बीजेपी', Randeep Singh Surjewala बोले- हालात के लिए आलाकमान जिम्मेदार

Congress hits out at BJP over political instability in Uttarakhand: उत्तराखंड प्रदेश में सामने आए संवैधानिक संकट के बीच सीएम तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने चार माह से भी कम समय तक पद पर रहने के बाद शुक्रवार देर रात राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) पार्टी ने उत्तराखंड (Uttarakhand) के सीएम पद से तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) के इस्तीफे के बाद शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर ‘सत्ता की बंदरबांट’ करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने कहा कि 'खिलौनों की तरह मुख्यमंत्री बदलने' के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और बीजेपी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा जिम्मेदार हैं.

'चुनाव का इंतजार कर रही है जनता'

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अब उत्तराखंड की जनता चुनाव का इंतजार कर रही है ताकि वह स्थिर और प्रगतिशील सरकार के लिए कांग्रेस को मौका दे सके. सुरजेवाला ने कहा, ‘उत्तराखंड की देवभूमि, बीजेपी की सत्ता की लालच, सत्ता की मलाई के लिए होड़ और बीजेपी की विफलता का उदाहरण बनती जा रही है.’

ये भी पढ़ें- Uttarakhand: CM Tirath Singh Rawat के इस्तीफे की इनसाइड स्टोरी, इस वजह से छोड़ना पड़ा पद

उन्होंने ये भी कहा कि राज्य के लोगों ने पूर्ण बहुमत देकर बीजेपी को सरकार बनाने का मौका दिया, लेकिन बीजेपी ने सिर्फ सत्ता की मलाई बांटने और सत्ता की बंदरबाट करने का काम किया. बीजेपी के लिए यह अवसर सत्ता की मलाई चखने का अवसर बन गया.

'खिलौनों की तरह CM बदलती है बीजेपी'

सुरेजवाला ने कहा दिल्ली, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में अतीत की बीजेपी सरकारों में कई मुख्यमंत्रियों को बदलने जाने का उल्लेख करते हुए कहा, ‘बीजेपी का एक ही कार्यकाल में मुख्यमंत्री बदलने का इतिहास है. बीजेपी खिलौनों की तरह मुख्यमंत्री बदलती है. यही उत्तराखंड में हो रहा है. बीजेपी ने उत्तराखंड में पहले भी तीन-तीन मुख्यमंत्री बदले थे और इस बार भी तीसरा मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी में हैं. हम तो कहेंगे कि अगले छह महीनों में दो-तीन और बदल दीजिए ताकि देश में सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री बदलने का रिकॉर्ड बन जाए.’

ये भी पढ़ें- Live: Uttarakhand का नया CM चुनने देहरादून पहुंचे केंद्रीय मंत्री, कहा- विधायकों की मीटिंग में होगा फैसला

'खुशहाल देवभूमि को किया बदहाल'

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया, ‘यह बीजेपी नेतृत्व की लापरवाही और नासमझी है. एक ऐसे मुख्यमंत्री को उत्तराखंड पर थोपा गया कि जो विधानसभा का सदस्य नहीं है. बीजेपी ने खुशहाल देवभूमि को बदहाल करने के लिए यह सब किया है.’ 

इससे पहले राजभवन पहुंचकर अपना इस्तीफा देने के बाद मुख्यमंत्री रावत ने संवाददाताओं को बताया कि उनका इस्तीफा देने की मुख्य वजह संवैधानिक संकट था जिसमें निर्वाचन आयोग के लिए उपचुनाव कराना मुश्किल था. उन्होंने कहा, ‘संवैधानिक संकट की स्थितियों को देखते हुए मैंने अपना इस्तीफा देना उचित समझा.'

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news