Trending Photos
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी (AK Antony) ने राजनीति से संन्यास लेने की मंशा बना ली है और इसके बाद कोई भी चुनाव नहीं लड़ेंगे. एके एंटनी ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पत्र लिखकर कहा है कि वह अब सक्रिय राजनीति से संन्यास लेना चाहते हैं.
बता दें कि एके एंटनी (AK Antony) वर्तमान में केरल से राज्य सभा सांसद हैं और 2 अप्रैल को उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है. एके एंटनी पहली बार साल 1970 में केरल में विधायक बने थे और 52 साल से राजनीति में सक्रिय हैं.
पिछले साल केरल विधान सभा चुनाव के दौरान एंटनी ने कहा था कि वह अब चुनावी राजनीति से संन्यास लेना चाहते हैं. 81 साल के एके एंटनी (AK Antony) ने कहा मैंने सक्रिय राजनीति छोड़ने के बारे में सोनिया जी को जानकारी दे दी है. मैंने कुछ महीने पहले ही सोनिया गांधी को अनौपचारिक रूप से इसकी जानकारी दे दी थी.
ये भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों को सौगात, राजस्थान के बाद इस राज्य में पुरानी पेंशन योजना बहाल
संन्यास लेने के फैसले के साथ ही एके एंटनी (AK Antony) ने यह भी कहा है कि वह अब दिल्ली में नहीं रहेंगे और रिटायरमेंट के बाद तिरुवनंतपुरम शिफ्ट हो जाएंगे. उन्होंने कहा, 'मैंने पीसीसी प्रेसिडेंट और अन्य साथियों को भी जानकारी दे दी है. पार्टी ने मुझे बहुत मौके दिए और मैं हमेशा कांग्रेस का आभारी रहूंगा. अब मैं अप्रैल में दिल्ली छोड़कर तिरुवनंतपुरम जाना चाहता हूं.'
एके एंटनी (AK Antony) 10 साल तक कांग्रेस संसदीय समिति के प्रेसिडेंट रहे और पांच बार विधान सभा पहुंचे. इसके अलावा एके एंटनी तीन बार केंद्रीय मंत्री रहे हैं, जबकि पांच बार राज्य सभा पहुंचे. एंटनी 37 साल की साल की उम्र में केरल के मुख्यमंत्री बन गए थे और तीन बार केरल के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.
लाइव टीवी