वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने ट्वीट करके चुनावी नतीजों पर अपनी इच्छा जाहिर की है. बिहार विधान सभा चुनाव सहित कई राज्यों में हुए उपचुनावों में पार्टी को अच्छे प्रदर्शन की आस है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election) और 11 राज्यों की 58 विधान सभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने ट्वीट करके अपनी इच्छा व्यक्त की है. चिदंबरम ने लिखा है कि यह समय अब पुराने को छोड़कर नए को अपनाने का है. ‘पुराने’ से उनका आशय सत्ताधारी पार्टियों को शिकस्त देने से है.
जल्द साफ होगी तस्वीर
हाशिया पर पहुंच चुकी कांग्रेस (Congress) के लिए बिहार विधान सभा और अन्य राज्यों के उपचुनाव बेहद महत्वपूर्ण हैं. यदि पार्टी का प्रदर्शन यहां भी खराब रहता है, तो आने वाले दिनों में उसकी परेशानियों में इजाफा तय है. चिदंबरम भी इस बात को बखूबी समझते हैं. इसलिए उन्होंने अपनी इच्छा को ट्वीट के जरिये उजागर किया है. हालांकि, उनकी यह इच्छा पूरी होगी या नहीं, ये अगले कुछ घंटों में साफ हो जाएगा.
Thought for today:
“Ring out the old, ring in the new,
Ring, happy bells,over the snow:
The year is going, let him go,
Ring out the false, ring in the true”— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 10, 2020
Bihar Election Results 2020 LIVE: महागठबंधन 78 सीटों पर, NDA 57 पर आगे
आज का विचार
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने लिखा है, ‘आज का विचार, ‘पुरानी अंगूठी को उतार फेकें, नई अंगूठी पहनें. यह साल गुजर रहा है, इसे गुजरने दें. गलत को छोड़कर सच को अपनाएं’. इससे पहले, एग्जिट पोल से उत्साहित चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी मानते हैं कि वह हर चुनाव को हिंदुत्व, राम मंदिर, अनुच्छेद 370, सीएए और हर विपक्षी नेता को देश विरोधी बताकर जीत लेंगे.
क्या PM सुनेंगे?
उन्होंने आगे लिखा था, ‘मेरा मानना है कि बिहार के लोग स्पष्ट संदेश देंगे कि वे नौकरियों, भोजन, स्वास्थ्य सुविधाओं, महंगाई, किसानों के लिए उचित मूल्य और औद्योगिक विकास को लेकर चिंतित हैं. क्या प्रधानमंत्री उनकी आवाज सुनेंगे’?