तेलंगाना में मार्च की शुरूआत से कांग्रेस के कुल 19 में से 10 विधायक पार्टी छोड़ कर टीआरएस में शामिल हो गए हैं.
Trending Photos
हैदराबाद: लोकसभा चुनाव से पहले तेलंगाना में कांग्रेस को झटका देते हुए पार्टी की नेता और पूर्व मंत्री सुनीता लक्ष्मा रेड्डी सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति शामिल हो गईं. सुनीता लक्ष्मा रेड्डी ने टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. रामा राव ने दावा किया कि तेलंगाना (1982 में अपने गठन के बाद पहली बार) में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लेकर तेलुगु देशम पार्टी राज्य में समाप्त हो गई थी.
उन्होंने कहा कि सुनीता लक्ष्मा रेड्डी जैसी नेताओं के कांग्रेस छोड़ने के बाद, यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि तेलंगाना में अब कांग्रेस भी अतीत की बात हो गई है. तेलंगाना में मार्च की शुरूआत से कांग्रेस के कुल 19 में से 10 विधायक पार्टी छोड़ कर टीआरएस में शामिल हो गए हैं.
आपको बता दें कि तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन कमेटी ने पूर्व मंत्री सुनीता लक्ष्मा रेड्डी, पूर्व विधायक और नलगोंडा जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बिक्षमय्या गौड़ और तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पल्ले लक्ष्मन कुमार गौड़ को टीआरएस पार्टी में शामिल होने की अफवाहों के बीच कांग्रेस अनुशासन कमेटी के चेयरमैन कदंडा रेड्डी ने पार्टी से निलंबित कर दिया था.