'गांधी परिवार की बदौलत तीन-चार पीढ़ियों तक के लिए कमाया पैसा', कांग्रेस विधायक के विवादित बोल
Advertisement
trendingNow11268382

'गांधी परिवार की बदौलत तीन-चार पीढ़ियों तक के लिए कमाया पैसा', कांग्रेस विधायक के विवादित बोल

Karnataka Congress MLA Statement: पूर्व स्पीकर रमेश कुमार ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने 3-4 पीढ़ियों तक के लिए पैसा कमा लिया है. अब कर्ज चुकाने का वक्त है. 

'गांधी परिवार की बदौलत तीन-चार पीढ़ियों तक के लिए कमाया पैसा', कांग्रेस विधायक के विवादित बोल

Karnataka Congress MLA: कर्नाटक में कांग्रेस विधायक और पूर्व विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने फिर खुद को विवाद में डाल दिया है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाए जाने के विरोध में आयोजित प्रदर्शन के दौरान रमेश कुमार ने कहा कि हम लोगों ने गांधी परिवार की बदौलत तीन चार पीढ़ियों तक के लिए पैसा कमाया है. 

बयान में रमेश कुमार ने कहा, 'हमने जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी के नाम पर इतनी दौलत कमा ली है जो तीन से चार पुश्तों तक चलेगी. अगर हम आज बलिदान नहीं देंगे तो भविष्य में हमारा खाना सड़ेगा.'

उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को छोटे-छोटे मुद्दे छोड़कर कांग्रेस और सोनिया गांधी को मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए. बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में ईडी ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दो घंटे तक पूछताछ की थी. वहीं, इसके विरोध में पूरे देश में कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया और पार्टी के नेताओं ने गिरफ्तारियां दीं. सोनिया गांधी को 25 जुलाई को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

कोविड से उबर रहीं सोनिया गांधी

अधिकारियों ने बताया कि कोविड संक्रमण से उबर रहीं सोनिया गांधी (75) से पूछताछ करीब दो घंटे चली और उनके अनुरोध पर पूछताछ सत्र खत्म कर दिया गया. हालांकि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया कि ईडी ने सोनिया गांधी से कहा कि उनके पास अब कोई सवाल नहीं है और वह जा सकती हैं. रमेश ने कहा कि सोनिया गांधी ने जवाब में ईडी से कहा कि वह उनके किसी भी अन्य सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं और अगर जरूरी हो तो वह रात 8 या 9 बजे तक रुक सकती हैं.

क्या है मामला

ईडी की यह जांच कांग्रेस से जुड़ी 'यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है. 'यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी के पास नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र का मालिकाना हक है. इससे पहले, एक निचली अदालत ने 2013 में बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी की ओर से दायर एक निजी आपराधिक शिकायत के आधार पर यंग इंडियन के खिलाफ आयकर विभाग की जांच का संज्ञान लिया था. सोनिया और राहुल यंग इंडियन के प्रवर्तकों और बड़े शेयरधारकों में शामिल हैं. अपने बेटे की तरह कांग्रेस अध्यक्ष की भी इस कंपनी में 38 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news