UP: सरकारी बंगले में चूल्हा लगवाना चाहता है ये विधायक, चिट्ठी लिखकर की मांग
Advertisement
trendingNow1982138

UP: सरकारी बंगले में चूल्हा लगवाना चाहता है ये विधायक, चिट्ठी लिखकर की मांग

एलपीजी गैस की बढ़ती कीमतों का हवाला देते हुए कांग्रेस के विधायक ने सरकार से एक अजीब मांग कर डाली है. उन्होंने अपने और सभी विधायकों के सरकारी आवास पर चूल्हा लगवाने के लिए संपदा विभाग को चिट्ठी लिखी है.

कांग्रेस विधायक की अजीब मांग (फाइल फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह ने राज्य सरकार के संपदा विभाग (Estate Department) से एक अजीब मांग कर डाली है. विधान परिषद सदस्य ने एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की ऊंची कीमत का हवाला देते हुए विभाग को एक चिट्ठी लिखकर अपने सरकारी आवास पर चूल्हा मांगा है. दीपक सिंह ने एमएलसी होने के नाते सरकारी मकान अलॉट किया गया है.

  1. सरकारी आवास में चूल्हे की मांग
  2. गैस की बढ़ती कीमतों से परेशान
  3. विधायक ने विभाग को लिखी चिट्ठी

गैस कीमतों का दिया हवाला

विभाग के प्रभारी को लिखे पत्र में कहा गया है कि 2024 से पहले रसोई गैस की ऊंची कीमत से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने लिखा, "मेरे आवंटित अपार्टमेंट और डालीबाग में बहुमंजिला इमारत के तीनों ब्लॉकों में चूल्हे का इंतजाम सुनिश्चित करें, क्योंकि रसोई गैस सिलेंडर की कीमत की तुलना में लकड़ी और कोयले सस्ते हैं.'

दीपक सिंह ने आगे कहा कि 975 रुपये के एक एलपीजी सिलेंडर को महीने में दो बार फिर से भरना पड़ता है, जबकि चूल्हे पर खाना पकाने की लागत 500 रुपये प्रति माह होगी. दीपक ने कहा कि उनके भवन में रहने वाले ज्यादातर विधायक भी अपने घर में यही इंतजाम चाहते हैं.

कांग्रेस के निशाने पर सरकार

कांग्रेस पार्टी ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर हमला करती रही है और मांग करती रही है कि केंद्र सरकार की ओर से लगाए गए कुछ टैक्स को हटाकर आम आदमी पर बोझ कम किया जाए. इसे लेकर हाल के दिनों में कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल कई बार सड़क पर उतरकर अपना विरोध भी दर्ज करा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: UP के 31 जिले हुए कोरोना फ्री, 64 में नए केस की संख्‍या 0

केंद्र सरकार ने हाल ही में रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी की है और सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 25 रुपये की बढ़ा दी है. इसके साथ अब लखनऊ में 14.2 किलोग्राम के LPG सिलेंडर का दाम बढ़कर करीब 900 रुपये हो गया है. बीते करीब 20 दिन में ही गैर-सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो चुका है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news