राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का सरकार पर हमला, बोले- संसद में मेरा अपमान हुआ
Advertisement
trendingNow11796555

राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का सरकार पर हमला, बोले- संसद में मेरा अपमान हुआ

Mallikarjun Kharge in Rajya Sabha: कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में सरकार पर हमला बोला और कहा कि संसद में उनका अपमान किया गया है.

राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का सरकार पर हमला, बोले- संसद में मेरा अपमान हुआ

Mallikarjun Kharge attack on Govt: लोकसभा में विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) को नोटिस दिया गया है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने सदन में सरकार पर हमला बोला और कहा कि संसद में उनका अपमान किया गया है. खड़गे ने कहा कि जब मैं बोल रहा था तो मेरा माइक ऑफ कर दिया गया था, जो मेरा अपमान है और यह मेरे स्वाभिमान पर चोट है.

 माइक बंद करना विशेषाधिकार का उल्‍लंघन: खड़गे

राज्‍यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा, 'कल (मंगलवार) जब सदन में मुझे बात करने की परमिशन मिली तो मैंने सोचा था कि अपनी बात रखने के लिए मौका मिलेगा. सदन के सामने मैं अपने मुद्दों को रख रहा था, लेकिन मेरा माइक बंद कर दिया गया. माइक बंद करना मेरे विशेषाधिकार का उल्‍लंघन है और यह मेरा अपमान है. मेरे आत्‍मसम्‍मान को चैलेंज किया गया है.'

राज्यसभा में लगे मोदी-मोदी के नारे

राज्‍यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) जब बोल रहे थे, तब सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने कहा कि खड़गे जी आपके पीछे सांसद खड़े हैं. इस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारे सांसद मेरे पीछे नहीं खड़े होंगे तो क्‍या पीएम मोदी के पीछे खड़े होंगे. इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ठहाके लगाने लगे. इसके बाद बीजेपी सांसद (BJP MPs) 'मोदी-मोदी' के नारे लगाने लगे.

विपक्ष ने दिया अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस

संसद के मानसून सत्र के 5वें दिन भी मणिपुर मुद्दे को लेकर गतिरोध जारी है. इस बीच कांग्रेस ने लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) का नोटिस दिया है. कांग्रेस के अलावा बीआरएस ने भी अलग से मणिपुर मुद्दे पर अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है. बता दें कि विपक्ष लगातार पीएम नरेंद्र मोदी से मणिपुर मुद्दे पर संसद में बयान देने की मांग कर रहा है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news