कॉर्डेलिया क्रूज में NCB की कार्रवाई को लेकर सामने आया कंपनी का बयान, जानिए क्या कहा
Advertisement
trendingNow1998779

कॉर्डेलिया क्रूज में NCB की कार्रवाई को लेकर सामने आया कंपनी का बयान, जानिए क्या कहा

कॉर्डेलिया क्रूज के अध्यक्ष और सीईओ जुर्गन बेलोम कहा कि एनसीबी ( NCB) की छापेमारी के दौरान क्रूज प्रबंधन और कर्मचारियों ने अफसरों को पूरा सहयोग दिया. इस दौरान सर्विसेज में देरी के लिए उन्होंने अपने मेहमानों से माफी भी मांगी है.  

फाइल फोटो

मुंबई: मुंबई (Mumbai) के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने शनिवार, 2 अक्टूबर को मुंबई पोर्ट पर कॉर्डेलिया क्रूज (Cordelia Cruise) पर छापा मारा था. इस दौरान कथित तौर पर ड्रग्स बरामद होने की बात कही गई थी. इस मामले की जांच जारी है. इस बीच क्रूज कंपनी ने अपना बयान जारी कर इस पूरे मामले पर सफाई दी है.

कंपनी ने जारी किया बयान

कई मीडिया रिपोर्ट्स के बाद कॉर्डेलिया क्रूज के कंपनी के प्रेसिडेंट और सीईओ जरगेन बेलम (Jurgen Bailom) ने कहा कि NCB को कुछ यात्रियों के सामान में ड्रग्स मिली, जिन्हें कॉर्डेलिया ने तुरंत उतार दिया. जिसके कारण क्रूज को यात्रा तय करने में भी देरी हुई.

उन्होंने आगे कहा कि यात्रियों के पास से ड्रग्स पकड़े जाने के बाद बाकी लोगों को स्टेज शो और अलग-अलग तरह की खाने की चीजों, गरबा डांस और जहाज पर होने वाले अन्य प्रोग्राम समेत कई तरह की सुविधाएं देने में भी देरी हुई. जिसके लिए कॉर्डेलिया अपने सभी महमानों से माफी मांगता है.

मिली जानकारी के मुताबिक जब एनसीबी ( NCB) के अधिकारियों ने छापेमारी की तो क्रूज प्रबंधन और कर्मचारियों ने अफसरों को पूरा सहयोग दिया. कोई भी कर्मचारी या चालक दल का मेंबर इस ड्रग्स के मामले में लिप्त नहीं पाया गया. बताया जा रहा है कि पर्याप्त पूछताछ व जानकारी के बाद जहाज को रवाना होने दिया जाएगा.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news