कोरोना के आंकड़ों ने डराया, पहली बार पिछले 24 घंटे में करीब 20 हजार नए केस
Advertisement
trendingNow1702762

कोरोना के आंकड़ों ने डराया, पहली बार पिछले 24 घंटे में करीब 20 हजार नए केस

देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 5,28,859 हो गई है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Corona-Virus) कहर बनकर टूट रहा है. कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं. बीते एक दिन में कोरोना के 19,906 नए मामले सामने आए हैं और 410 लोगों की मौत हुई है. 

  1. कोरोना के आंकड़ों ने डराया
  2. पहली बार पिछले 24 घंटे में करीब 20 हजार नए केस
  3. 410 लोगों की मौत हुई

देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 5,28,859 हो गई है. जिसमें 2,03,051 एक्टिव केस हैं और 3,09,713 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. 

कोरोना की वजह से देश में अब तक 16,095 लोगों की मौत हुई है. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है. 

ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर: इन 8 राज्यों में हैं 85% केस और 87% मौत के मामले

महाराष्ट्र की हालत खराब

अगर राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में हालात बहुत खराब हैं. कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक दिन में रिकॉर्ड 5,318 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,59,133 हो गई. जबकि मौत के 167 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7,273 हो गया. 

महाराष्ट्र के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि एक दिन में सर्वाधिक मामले इससे पहले शुक्रवार को सामने आए थे जब 5,024 संक्रमित मरीज मिले थे. 

पिछले 24 घंटे में 4,430 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई, जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या 84,245 हो गई है. अब तक 8,96,874 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के लिए जांच की गई है. अधिकारी ने बताया कि शनिवार को सामने आए मौत के 167 मामलों में से 86 मौतें बीते 48 घंटों के दौरान हुईं जबकि अन्य की मौतें पहले हुई थीं.

महाराष्ट्र में लोगों के ठीक होने की दर 52.94 प्रतिशत है जबकि महामारी के कारण मृत्युदर 4.57 प्रतिशत है. प्रदेश में 5,65,161 लोग घर पर क्वारंटाइन में हैं जबकि 36,925 लोग सरकार द्वारा संचालित क्वारंटाइन सेंटर में हैं.

मुंबई में शनिवार को संक्रमण के 1,402 नए मामले सामने आए जबकि पुणे में 429 और औरंगाबाद में 137 नए मरीज मिले. मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर) में ठाणे शहर में 410 नए मामले सामने आए जबकि कल्याण-डोंबिवली में 514 मामले मिले. मुंबई में ही 64 लोगों की मौत का मामला सामने आया. एमएमआर में शनिवार को सबसे ज्यादा 3,479 नए मामले सामने आए जिसके बाद इस क्षेत्र में संक्रमितों की कुल संख्या 1,15,385 हो गई.

दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 80 हजार के पार पहुंची

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,948 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 80 हजार के पार पहुंच गई है. अधिकारियों ने बताया कि इस महामारी के कारण 66 और लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में 22 जून के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रतिदिन मामलों की संख्या तीन हजार से कम रही है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या 80,188 हो गई है. इस महामारी के कारण मृतकों की संख्या 2,558 पहुंच गई है. बुलेटिन के अनुसार अब तक 49,301 लोग संक्रमण मुक्त हुए है, जबकि अभी 28,329 मरीजों का इलाज चल रहा है. 

बिहार में भी तेजी से फैल रहा कोरोना

बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 301 मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई. राज्य में इस महामारी से अब तक कुल 58 लोगों की जान गई है. अधिकारियों ने बताया कि इन नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 8,979 हो गई. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सभी 38 जिलों से आए हैं और सबसे ज्यादा 557 मामले पटना में, भागलपुर में 430, मधुबनी में 424, सीवान में 401, बेगूसराय में 384 और रोहतास में 323 मामले सामने आए हैं. सिर्फ शिवहर, अरवल और जमुई में ही 100 से कम मामले सामने आए हैं. 

ये भी देखें- 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news