Corona: एंबुलेंस ड्राइवर ने उठाया मजबूरी का फायदा, 7 किमी दूरी के वसूल लिए 9 हजार रुपये; पुलिस ने किया अरेस्ट
Advertisement
trendingNow1894640

Corona: एंबुलेंस ड्राइवर ने उठाया मजबूरी का फायदा, 7 किमी दूरी के वसूल लिए 9 हजार रुपये; पुलिस ने किया अरेस्ट

पुलिस ने कोरोना मरीजों के रिश्तेदारों से मनमानी वसूली करने वाले एक एंबुलेंस ड्राइवर को अरेस्ट किया है. उसकी एंबुलेंस को भी जब्त कर लिया गया है.

लोगों से मनमानी वसूली करने वाला फैजान अपनी एंबुलेंस के साथ

नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) महामारी में जहां कई लोग देवदूतों की तरह लोगों की मदद कर रहे हैं. वहीं कई लोग ऐसे भी हैं, जो हालात का फायदा उठाकर लोगों को लूटने में लगे हैं.

  1. लोगों की मजबूरी का उठाता था फायदा
  2. 7 किमी की दूरी के लिए 9 हजार रुपये
  3. पुलिस ने ड्राइवर को अरेस्ट किया

लोगों की मजबूरी का उठाता था फायदा

ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने मजबूरी का फायदा उठाकर लोगों से मनमाने पैसे वसूलने वाले एक एंबुलेंस (Ambulance) ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वह मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए मनमाने पैसे वसूलता था. ऐसे ही एक मामले में उसने 7 किलोमीटर की दूरी तक मरीज को ले जाने के लिए 9 हजार रुपये वसूल दिए. 

7 किमी की दूरी के लिए 9 हजार रुपये

पुलिस के मुताबिक गोविंदपुरी थाने की पुलिस को एक शख्स ने शिकायत दी थी. युवक का कहना था कि उसने फैजान नाम के एक ड्राइवर से अपोलो अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस (Ambulance) बुक की थी. बुक करने के बाद ड्राइवर ने पहले 1500 रुपये एडवांस लिए और फिर 7 हजार रूपये एक्सट्रा डिमांड करने लगा.

पुलिस ने ड्राइवर को अरेस्ट किया

यही नहीं, ड्राइवर ने यह तक कहा कि अगर अपोलो अस्पताल में कोविड (Coronavirus) मरीज भर्ती नहीं हुआ तो दूसरे अस्पताल चलने के लिए और पैसे देने होंगे. इस शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर नकली कस्टमर बनाकर फैजान के पास भेजा. कस्टमर ने उससे एम्स जाने के लिए एंबुलेंस (Ambulance) बुक की, जिसमें फैजान ने उससे 9 हजार रुपये मांगे. इसके बाद फैजान को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी एंबुलेंस भी जब्त कर ली गई है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news