पुलिस ने कोरोना मरीजों के रिश्तेदारों से मनमानी वसूली करने वाले एक एंबुलेंस ड्राइवर को अरेस्ट किया है. उसकी एंबुलेंस को भी जब्त कर लिया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) महामारी में जहां कई लोग देवदूतों की तरह लोगों की मदद कर रहे हैं. वहीं कई लोग ऐसे भी हैं, जो हालात का फायदा उठाकर लोगों को लूटने में लगे हैं.
ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने मजबूरी का फायदा उठाकर लोगों से मनमाने पैसे वसूलने वाले एक एंबुलेंस (Ambulance) ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वह मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए मनमाने पैसे वसूलता था. ऐसे ही एक मामले में उसने 7 किलोमीटर की दूरी तक मरीज को ले जाने के लिए 9 हजार रुपये वसूल दिए.
पुलिस के मुताबिक गोविंदपुरी थाने की पुलिस को एक शख्स ने शिकायत दी थी. युवक का कहना था कि उसने फैजान नाम के एक ड्राइवर से अपोलो अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस (Ambulance) बुक की थी. बुक करने के बाद ड्राइवर ने पहले 1500 रुपये एडवांस लिए और फिर 7 हजार रूपये एक्सट्रा डिमांड करने लगा.
यही नहीं, ड्राइवर ने यह तक कहा कि अगर अपोलो अस्पताल में कोविड (Coronavirus) मरीज भर्ती नहीं हुआ तो दूसरे अस्पताल चलने के लिए और पैसे देने होंगे. इस शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर नकली कस्टमर बनाकर फैजान के पास भेजा. कस्टमर ने उससे एम्स जाने के लिए एंबुलेंस (Ambulance) बुक की, जिसमें फैजान ने उससे 9 हजार रुपये मांगे. इसके बाद फैजान को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी एंबुलेंस भी जब्त कर ली गई है.
LIVE TV