Corona मृतकों के परिवारों को मिलेगी 50-50 हजार रुपये की मदद, सीएम Arvind Kejriwal ने किया ऐलान
Advertisement
trendingNow1902858

Corona मृतकों के परिवारों को मिलेगी 50-50 हजार रुपये की मदद, सीएम Arvind Kejriwal ने किया ऐलान

दिल्ली में कोरोना महामारी में अपने परिजनों को गंवाने परिवारों के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने ऐसे सभी प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.

कोरोना मृतक का अंतिम संस्कार कर लौटते हुए परिजन (साभार पीटीआई)

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना महामारी (Coronavirus) में अपने परिजनों को गंवाने परिवारों के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने ऐलान किया कि प्रत्येक कोरोना मृतक के परिवार को सरकार की ओर से 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.  

  1. बच्चों के पोषण का भी खर्च उठाएगी सरकार
  2. कोरोना से ठीक होने वालों की तादाद बढ़ी
  3. दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 6.89% हुई

बच्चों के पोषण का भी खर्च उठाएगी सरकार

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस धनराशि से परिजनों को तो नहीं लौटाया जा सकता लेकिन संकट से जूझ रहे परिजनों को थोड़ी मदद जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि जिन परिवारों ने कमाऊ सदस्य खोए हैं, उन्हें सरकार 2500 रुपये महीना पेंशन देगी. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी (Coronavirus) में अपने मां-बाप को गंवाने वाले बच्चों की पढ़ाई और पालन-पोषण का खर्च भी सरकार उठाएगी. ऐसे बच्चों को 25 साल की उम्र होने तक 2500 रुपये महीने की मदद दी जाएगी.

बिना कार्ड भी मिलेगा राशन

सीएम केजरीवाल ने कहा दिल्ली में पिछले साल की तरह गरीबों को फ्री राशन दिया जाएगा, बिना राशन कार्ड वालों को भी दिया जाएगा.  उन्होंने कहा दिल्ली में 72,00,000 राशन कार्ड धारकों को इस महीने से राशन मुफ्त में दिया जाएगा उनसे पैसे नहीं लिए जाएंगे. केंद्र की तरफ से भी इन राशन कार्ड धारकों को 5 किलो राशन मुफ्त में मिल रहा है। अब उन्हें इस महीने 10 किलो राशन मुफ्त में मिलेगा.

 

उधर दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मरीजों की नई संख्या में धीरे-धीरे गिरावट आने लगी है. इससे सरकार थोड़ी राहत की सांस ले रही है.

कोरोना से ठीक होने वालों की तादाद बढ़ी

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) के 4482 नए मामले सामने आए. वहीं पहले से भर्ती 9403 लोग ठीक होकर अपने घरों को वापस लौटे. इसी अवधि में दिल्ली में 265 लोगों की कोरोना से मौत हो गई.

विभाग के अनुसार दिल्ली में अब कुल कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या 14 लाख 2 हजार 873 हो गई है. वहीं ठीक होने वालों की संख्या 13 लाख 29 हजार 899 हो चुकी है. इस बीमारी से शहर में अब तक 22 हजार 111 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. दिल्ली में फिलहाल 50 हजार 863 मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें से 31,197 मरीज होम आइसोलेशन में हैं

VIDEO-

दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 6.89% हुई

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की दर घटकर 6.89% हो गई है. वहीं संक्रमित हो चुके लोगों में मृत्यु दर 1.58% चल रही है. शहर में पिछले 24 घंटे में 65 हजार लोगों के सैंपल लिए गए. वहीं 1 लाख 13 हजार 310 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई.

ये भी पढ़ें- बच्चों पर Corona का कहर, सीएम Arvind Kejriwal ने उठाई Singapore से उड़ानें रोके जाने की मांग

अब तक 22,111 लोगों की हो चुकी है मौत

दिल्ली में संक्रमित (Coronavirus) पाए गए लोगों की कुल संख्या 14,02,873 हो गई है. जबकि 22,111 रोगियों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक 13.29 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं या दिल्ली से बाहर चले गए हैं.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news