कोरोना वायरस से आतंकी इस कदर डरे हुए हैं कि वो कैंप को छोड़ कर भागना चाहते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के टेरर कैंपों में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण फैल चुका है जिससे इन कैंपों में रह रहे आतंकी (Terrorists) खौफ में हैं. कोरोना वायरस से आतंकी इस कदर डरे हुए हैं कि वो कैंप को छोड़ कर भागना चाहते हैं. लेकिन उन पर पाकिस्तानी सेना ने कड़ी नजर रखी हुई है और आतंकियों को कश्मीर में घुसपैठ का लगातार दवाब बना रही है. ज़ी न्यूज़ के पास मौजूद आतंकियों के एक आडियो से खुलासा हुआ है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से आतंकी दहशत में हैं.
पाकिस्तान के एक टेरर कैंप में रह रहा शाहिद नाम के एक आतंकी ने कश्मीर में अपने पिता से फोन पर जो बातचीत की उसे सुरक्षा एजेंसियों ने इन्टरसेप्ट कर लिया है. इस बातचीत में खुलासा हुआ है कि शाहिद जिन दूसरे आतंकियों के साथ कैंप में रह रहा है वो सभी कोरोना से पीड़ित हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट में पाकिस्तान ने मांगा 1.4 अरब डॉलर का अतिरिक्त कर्ज, IMF करेगा विचार
'अब्बू हमारे तीन चार साथियों में कोराना वायरस फैल चुका है, लेकिन उनका इलाज नहीं किया जा रहा है, मेरी भी तबियत कुछ ठीक नहीं लग रही है. हमें दवा की जगह हथियार और बारुद दिया जा रहा है और हमें कश्मीर में घुसपैठ कराने की प्लानिंग तैयार की जा रही है.'
आतंकी का ऑडियो
मीडिया रिपोर्ट में आई एक खबर के मुताबिक पाकिस्तान कोरोना से संक्रमित आतंकियों को कश्मीर में दाखिल कराने की साजिश में है जिससे इसके संक्रमण को कश्मीर में फैलाया जा सके. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियां कश्मीर में आतंकियों के साथ हो रही मुठभेड़ में काफी सावधानी बरत रही हैं. जिन आतंकियों को मुठभेड़ में मारा जा रहा है उनमें कोरोना की आशंका के चलते सावधानियां बरती जा रही हैं.
जानकारी के मुताबिक तो पीओके में 20 से ज्यादा टेरर कैंप एक्टिव हैं और इनमें दो हजार के करीब आतंकी भारत में घुसपैठ करा कर हमले के लिए तैयार किए जा रहे हैं. 450 के करीब आतंकी लाइन ऑफ कंट्रोल के नजदीक बने लॉन्चिंग पैड पर जमा हैं जो भारत में घुसपैठ की ताक में हैं. कोरोना वायरस के चलते सुरक्षाबल आम कश्मीरियों की मदद में जहां लगे हैं वहीं उन पर काउंटर टेरर आपेरशन की भी जिम्मेदारी है.
डिस्क्लेमर- ज़ी न्यूज़ इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. सुरक्षा एजेंसियां इस ऑडियो की जांच पड़ताल कर रही हैं.