देश में कुछ दिनों तक कोरोना (Corona) के मामले घटने के बाद अचानक फिर से संक्रमण के मामलों में उछाल आया है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 50 हजार से ज्यादा नए मामले (New Cases) सामने आए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश में कुछ दिनों तक कोरोना (Corona) के मामले घटने के बाद अचानक फिर से संक्रमण के मामलों में उछाल आया है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 50 हजार से ज्यादा नए मामले (New Cases) सामने आए हैं. जबकि 577 लोगों की मौत हो गई है.
कुल संक्रमितों की संख्या 84 लाख 62 हजार के पार हुई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 50 हजार 356 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 84 लाख 62 हजार 80 हो गई है. देश में पिछले 24 घंटे में 577 लोगों की मौत के साथ ही कुल मृतकों की संख्या भी बढ़कर 1 लाख 25 हजार 562 हो गई है.
ये भी पढ़ें- Urvashi Rautela की ये फोटो देख सबके उड़े होश, 37 करोड़ की पहनी है ड्रेस
देश में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 92.41 प्रतिशत हुआ
देश के लिए अच्छी बात यह रही कि पिछले 24 घंटे में ठीक होने वालों की संख्या संक्रमितों की संख्या से ज्यादा रही. इस दौरान पूरे देश में कुल 53 हजार 920 मरीजों ने कोरोना को मात दी. देश में अब तक 78 लाख 19 हजार 886 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. देश में इस वक्त रिकवरी रेट 92.41 प्रतिशत बना हुआ है और मृत्यु दर 1.48 प्रतिशत बनी हुई है.
LIVE TV