कोरोना की वजह से जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी का निधन, एम्स में चल रहा था इलाज
Advertisement
trendingNow1675825

कोरोना की वजह से जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी का निधन, एम्स में चल रहा था इलाज

लोकपाल के न्यायिक सदस्य जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी का कोरोना से निधन हो गया है.

जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी का निधन

नई दिल्ली: लोकपाल के न्यायिक सदस्य जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी का कोरोना से निधन हो गया है. पिछले एक महीने से उनका एम्स के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा था.

मूल रूप से पटना हाई कोर्ट से जुड़े जस्टिस त्रिपाठी लोकपाल सदस्य बनने से पहले छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस थे. 

बता दें कि कोरोना की वजह से देशभर में हंगामा मचा हुआ है. देशभर में कोरोना (Coronavirus) का कहर जारी है. इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 1223 हो गई, जबकि संक्रमितों का आंकड़ा भी 37776 पर पहुंच गया. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 71 लोगों की मौत हुई और 2,411 नए मामले सामने आए हैं. मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी इस महामारी से संक्रमित 26565 मरीजों का इलाज चल रहा है और 10017 लोग स्वस्थ हो गए हैं. एक मरीज देश से बाहर चला गया है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'अब तक 26.52 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.'

ये भी देखें- 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news