Corona: ‘बंद रखें एम्बुलेंस के सायरन’, डर का माहौल खत्म करने के लिए सरकार की रिक्वेस्ट
Advertisement
trendingNow1903355

Corona: ‘बंद रखें एम्बुलेंस के सायरन’, डर का माहौल खत्म करने के लिए सरकार की रिक्वेस्ट

मणिपुर सरकार ने सर्कुलर जारी कर राज्य में एम्बुलेंस का सायरन सिर्फ सड़क पर जाम होने की स्थिति में बजाने की रिक्वेस्ट की है. सरकार का कहना है कि सायरन की आवाज से लोगों में भय पैदा हो रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

इम्फाल: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से डर के माहौल को खत्म करने के लिए मणिपुर सरकार (Manipur Government) ने राज्य में एम्बुलेंस के सायरन (Ambulance Siren) को बंद करने का आह्वान किया है. 

  1. बंद रखें एम्बुलेंस का सायरन- मणिपुर सरकार
  2. 'एम्बुलेंस के सायरन से लोगों में बढ़ रहा भय'
  3. सड़क जाम की स्थिति में ही बजाएं सायरन

जाम लगा होने पर ही बजाएं सायरन

इस संबंध में राज्य के मेडिकल डायरेक्ट्रेट ने एक सर्कुलर भी जारी किया है, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, चिकित्सा अधीक्षकों, प्राइवेट अस्पताल के कर्मियों और एम्बुलेंस संचालकों से सायरन बंद करने का अनुरोध किया गया है. सरकार का कहना है कि एम्बुलेंस के सायरन से लोगों में भय पैदा हो रहा है, और सामाजिक चिंता व्याप्त हो रही है. इसलिए सभी एम्बुलेंस ड्राइवरों से सड़क पर जाम होने की स्थिति में ही सायरन बजाने की रिक्वेस्ट की गई है.

ये भी पढ़ें:- WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी पर केंद्र सरकार सख्त, कहा- वापस लो पॉलिसी: सूत्र

28 मई तक कई जिलों में बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

बताते चलें कि मणिपुर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. यही कारण है कि राज्य सरकार ने कई जिलों में कर्फ्यू की अवधि को 28 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो मणिपुर में कोरोना वायरस के 624 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 40,683 पर पहुंच गए. इसके अलावा 20 संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या भी बढ़कर 612 पर पहुंच गई.

LIVE TV

Trending news