Corona Update India: देश में कम हो रही मरीजों की संख्या, 24 घंटे में आए 53 हजार 256 नए मामले
Advertisement

Corona Update India: देश में कम हो रही मरीजों की संख्या, 24 घंटे में आए 53 हजार 256 नए मामले

कोरोना महामारी (Coronavirus) की दूसरी लहर गुजरने के बाद अब धीरे-धीरे बीमारी के नए मामलों में भी गिरावट आ रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के काफी कम मामले सामने आए हैं.

कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लाइन में लगे लोग (साभार IANS)

नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Coronavirus) की दूसरी लहर गुजरने के बाद अब धीरे-धीरे बीमारी के नए मामलों में भी गिरावट आ रही है. जिससे सरकार और आम जनता थोड़ी राहत महसूस कर रही है. 

  1. 24 घंटे में 53 हजार नए मरीज
  2. 7 लाख मरीजों का चल रहा इलाज
  3. अब  तक 3 लाख 88 हजार की मौत

24 घंटे में 53 हजार नए मरीज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 53 हजार 256 नए मामले सामने आए. पिछले 88 दिनों में यह सबसे कम आंकड़ा है. इसी अवधि में 78 हजार 190 लोग कोरोना से ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1422 लोगों की मौत भी हो गई.

7 लाख मरीजों का चल रहा इलाज

मंत्रालय के मुताबिक देश में अब (Corona Update India) कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 99 लाख 35 हजार 221 हो गई है. इनमें से 2 करोड़ 88 लाख 44 हजार 199 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं बचे हुए 7 लाख 2 हजार 887 मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. 

ये भी पढ़ें- देश में लागू हुई New Corona Vaccination Guidelines, Free होगा टीकाकरण; हुए ये नए बदलाव

अब  तक 3 लाख 88 हजार की मौत

देश में कोरोना (Coronavirus) से अब तक 3 लाख 88 हजार 135 लोगों की मौत हो चुकी है. अगर वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की बात करें तो देश में अब तक लोगों को 28,00,36,898 कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं. इनमें से वैक्सीन की सिंगल और डबल डोज लेने वाले दोनों लोग शामिल हैं. 

LIVE TV

Trending news