Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग जीतने के लिए देशभर में टीकाकरण अभियान का पहला चरण चल रहा है और स्वास्थ्यकर्मियों व फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है. इसके बाद दूसरे फेज में 50 साल से ज्यादा उम्र और किसी बीमारी से पीड़ित लोगों को कोरोना का टीका (Corona Vaccine) लगाया जाएगा. फिलहाल यह साफ नहीं है कि देश में टीकाकरण का दूसरा चरण कब से शुरू होगा, लेकिन बताया जा रहा है कि इसमें टीका लगवाने वालों को कुछ सुविधाएं मिल सकती हैं.
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के दूसरे फेज में टीका लगवाने वालों को टीकाकरण की जगह और वक्त खुद चुनने की सुविधा मिल सकती है. हालांकि अपॉइंटमेंट के लिए पहचान कंफर्म करना जरूरी होगा, ताकि किसी को दो जगह अपॉइंटमेंट ना दिया जाए. ऐंटी-कोविड कैंपेन में टेक्नोलॉजी और डेटा मैनेजमेंट के एम्पावर्ड गुप के प्रमुख राम सेवक शर्मा ने बताया कि अपॉइंटमेंट की सुविधा आरोग्य सेतु पोर्टल समेत कुछ अन्य प्लेटफॉर्म के जरिए दी जा सकती है और इसके लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) का इस्तेमाल किया जा सकता है.
लाइव टीवी
देशभर में फिलहाल पहले चरण का टीकाकरण अभियान चल रहा है और इस फेज में मार्च तक 3 करोड़ हेल्थकेयर व फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लग जाने की उम्मीद है. इसके बाद दूसरे चरण का टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा और इस फेज में करीब 27 करोड़ लोगों को टीका लगने की संभावना है.
रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे फेज में वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को रजिस्ट्रेशन (Corona Vaccine Registration) कराना अनिवार्य होगा और किसी बीमारी से पीड़ित लोगों को डॉक्टर का सर्टिफिकेट भी देना होता ताकि बीमारी वेरिफाई की जा सके
VIDEO