कोरोना: 230 दिन बाद सबसे ज्यादा एक्टिव केस, जानिए पूरे देश का हाल
Advertisement
trendingNow11073510

कोरोना: 230 दिन बाद सबसे ज्यादा एक्टिव केस, जानिए पूरे देश का हाल

देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार थे.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना के 2,38,018 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,76,18,271 हो गई है. वहीं इसी के साथ कोविड संक्रमण के कुल मामलों में कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रोन’ वेरिएंट का आंकड़ा अब 8,891 पहुंच चुका है.

  1. कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक कब?
  2. इस मामले में टूटा 230 का रिकॉर्ड
  3. फिलहाल सावधानी ही बचाव है: एक्सपर्ट

बीते 24 घंटे में देश का हाल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 17,36,628 हो गई है, जो कुल मामलों का 4.62 फीसदी है. देश में 230 दिन में उपचाराधीन मरीजों की यह संख्या सर्वाधिक है. बीते 24 घंटे में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 80,287 की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. 

ये भी पढ़ें- 'सुल्‍ली' डील से जुड़े हैं 'बुल्‍ली बाई' आरोपियों के तार, मुंबई पुलिस का दावा

रिकवरी रेट 94% से ज्यादा

देश में 310 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर अब 4,86,761 हो गया है. देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर घटकर 94.09 प्रतिशत हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि देश में सोमवार से ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के मामलों में 8.31 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. एक्सपर्ट के मुताबिक, हर एक कोरोना पॉजिटिव शख्स के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग फिलहाल मुमकिन नहीं है, लेकिन इस मौजूदा लहर में अधिकतर मामले ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के ही हैं.

देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news