Coronavirus: राहत की खबर! लगातार 21वें दिन 50 हजार से कम केस
Advertisement
trendingNow1795010

Coronavirus: राहत की खबर! लगातार 21वें दिन 50 हजार से कम केस

भारत में लगातार 21वें दिन कोरोना (Coronavirus) के 50 हजार से कम केस सामने आए हैं. अब तक 87,59,969 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं.

 

प्रतीकात्मक चित्र.

नई दिल्ली: लगातार 21वें दिन कोरोना (Coronavirus) के 50 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में 41,322 नए संक्रमित मरीज आए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या (Corona Numbers in India) 93 लाख के पार पहुंच गई है. बीते 24 घंटों में 485 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई तो 41,452 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं.

  1. लगातार 21वें दिन 50 हजार से कम कोरोना के मामले

    अब तक 87,59,969 लोग कोरोना से ठीक हुए

    रिकवरी रेट पहुंचा 93.68 प्रतिशत

रिकवरी रेट 93.68 प्रतिशत
शनिवार (28 नवंबर) के स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry)के आंकड़ों के अनुसार, अब भारत में कोरोना के कुल मामले (Corona in India) 93,51,109 हो गए हैं. इनमें से 87,59,969 लोग ठीक हो चुके हैं यानि कुल एक्टिव केस (Corona Active Case in Inia) 4,54,940 रह गए हैं. बीते 24 घंटे की बात करें तो 41,452  मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. बीते 24 घंटों में 485 मरीजों की मौत के बाद मौत का कुल आंकड़ा 1,36,200 हो गया है. रिकवरी रेट 93.68 प्रतिशत है तो मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें: DNA ANALYSIS: Coronavirus Vaccine देने के लिए क्या अपनाई जाएगी मतदान जैसी प्रक्रिया?

वैक्सीन का इंतजार
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश के लिए आज अच्छी खबर भी आई है. जल्द कोरोना वैक्सीन आने के संकेत मिल रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी ने टीका तैयार कर रही जाइडस कैडिला प्लांट का दौरा किया है. प्रधानमंत्री मोदी पुणे (Pune) और हैदराबाद  (Hyderabad) भी जाएंगे. पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में कोरोना वैक्सीन के काम की प्रगति जानेंगे.

LIVE TV
 

Trending news