कोरोना से मरने वालों के लिए पूरे देश में एक समान मुआवजा नहीं, SC ने राज्यों से कही ये बात
Advertisement
trendingNow1734144

कोरोना से मरने वालों के लिए पूरे देश में एक समान मुआवजा नहीं, SC ने राज्यों से कही ये बात

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कोरोना (Coronavirus) से मरने वालों के परिवार के लिए पूरे देश में एक समान मुआवजा तय करने का निर्देश देने से मना किया है. 

कोरोना से मरने वालों के लिए पूरे देश में एक समान मुआवजा नहीं,  SC ने राज्यों से कही ये बात

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कोरोना (Coronavirus) से मरने वालों के परिवार के लिए पूरे देश में एक समान मुआवजा तय करने का निर्देश देने से मना किया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य अपने संसाधनों के हिसाब से नीति बना सकते हैं. कोर्ट पूरे देश में लागू होने वाला कोई आदेश नहीं देगा.

ये भी पढ़ें: चीन के मानवाधिकार कार्यकर्ता ने खोली 'ड्रैगन' की पोल, कम्युनिस्ट पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

बता दें कि देश में कोरोना (Coronavirus) का आंकड़ा 31 लाख के पार कर गया है. इसमें से अब तक 3,106,348 पॉजिटिव (Positive) मामले है. अब तक 2338035 लोग ठीक हो चुके हैं. जिसमें से 57542 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 61408 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें से 836 लोगों की मौत हुई है. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट में लगातार बढ़ोतरी हो है. इस समय रिकवरी रेट 75.27 प्रतिशत है. 

ये भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news