भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 77 लाख के पार पहुंच गई है जबकि 68 लाख से अधिक लोग अब तक कोरोना के खिलाफ जंग जीत चुके हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के मामलों की कुल संख्या 77 लाख के पार हो गई है जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या 68 लाख के पार है. पिछले 24 घंटों में 55,839 नये मामले सामने आए हैं. एक्टिव केस घटकर 7 लाख 15 हजार पर आ गए हैं.
यह भी पढ़ें: दुर्गा पूजा समारोह में शामिल हुए PM मोदी, बोले- बंगाल ने देश की हर समय सेवा की
रिकवरी दर बढ़कर पहुंची 89.20 प्रतिशत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के 55,839 नए मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 77,06,946 तक पहुंच गई है. जबकि 702 और मौतें होने से देश में इस महामारी में मरने वालों की संख्या 1,16,616 तक पहुंच गई है. देश में कुल 68,74,518 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. जिससे मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 89.20 प्रतिशत हो गई है. इस मामले में मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत है.
कुल मामलों में से 9.29 प्रतिशत एक्टिव
कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस लगातार छठे दिन आठ लाख से नीचे रहे. कुल 7,15,812 मरीज इलाज करा रहे हैं, जो कुल मामलों का 9.29 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख का आंकड़ा पार कर गई थी.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देशभर में 21 अक्टूबर तक कुल 9,86,70,363 कोरोना वायरस के सैंपल की जांच की गई है. बुधवार को 14,69,984 जांच हुई हैं.
LIVE TV