दोबारा तेजी से बढ़ने लगा Coronavirus का संक्रमण, बीते 24 घटें में आए इतने नए केस
Advertisement
trendingNow1790255

दोबारा तेजी से बढ़ने लगा Coronavirus का संक्रमण, बीते 24 घटें में आए इतने नए केस

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण पिछले 24 घंटे में 564 और लोगों की मौत हो गई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,32,726 तक पहुंच गई है.

फोटो साभार: ANI

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या 90.50 लाख हो गई है जबकि कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 84.78 लाख पहुंच गई है, जिससे देश में लोगों के ठीक होने की दर 93.67 प्रतिशत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.

शनिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 46,232 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 90,50,597 हो गई है.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटे में 564 और लोगों की मौत हो गई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,32,726 तक पहुंच गई है.

आंकड़ों के अनुसार, आज लगातार 11वें दिन देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या पांच लाख से कम है. देश में 4,39,747 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है, जो संक्रमित मरीजों की कुल संख्या का 4.86 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें- Covid-19: Delhi में आज से कटेगा 2 हजार का चालान, जान लें ये नए नियम

आंकड़ों में कहा गया है कि सफल उपचार के बाद देश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 84,78,124 पर पहुंच गई है. रोगियों के संक्रमण मुक्त होने की राष्ट्रीय दर 93.67 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.47 फीसदी है.

देश में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 7 अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी. इसके बाद 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख को पार कर गई थी.

इसमें कहा गया है कि 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख एवं 29 अक्टूबर को 80 लाख को पार कर गई थी. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, 20 नवंबर तक 13.06 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news