देश में Coronavirus के 1.45 लाख से ज्यादा नए केस, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 10 लाख पार
Advertisement
trendingNow1881684

देश में Coronavirus के 1.45 लाख से ज्यादा नए केस, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 10 लाख पार

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े डरावने हैं. कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू है. देश में कोरोना के कुल केस का आंकड़ा अब 1 करोड़ 32 लाख 5 हजार 926 पहुंच चुका है. वहीं अब तक कोरोना महामारी (Corona Pandemic) 
से 1 करोड़ 19 लाख 90 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर ने ऐसी रफ्तार दिखाई है कि पिछले कुछ दिनों में देश में 10 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं. एक्टिव केस के साथ-साथ देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबित पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कुल 1 लाख 45 हजार 384 नए कोरोना केस सामने आए हैं. इसी दौरान 77,567 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए तो 794 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई. इससे पहले 4, 6, 7 और 8 अप्रैल को एक लाख से ज्यादा केस आए थे.

  1. देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू
  2. कोरोना की दूसरी लहर में टूटे पिछले रिकार्ड
  3. कोरोना के 1.45 लाख से ज्यादा नए केस

देश का कोरोना बुलेटिन

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े डरावने हैं. कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू है. देश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा अब 1 करोड़ 32 लाख 5 हजार 926 पहुंच चुका है. वहीं कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से 1 करोड़ 19 लाख 90 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. देश में कुल 10 लाख, 46 हजार, 631 एक्टिव केस हैं. इसी के साथ कोरोना संक्रमण की वजह से देश में 1,68. 436 लोगों की मौत हो चुकी है. 

देश में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार

देश में जारी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत  9 अप्रैल तक 9 करोड़ 80 लाख 75 हजार 160 डोज लोगों को लग चुकी हैं. बीते दिन की बात करें तो इस दौरान 34 लाख 15 हजार 55 टीके लगे. वहीं महाराष्ट्र में भी कुछ दिनों से राज्य में संक्रमण के 55,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान शुक्रवार को 8,521 नए कोरोना केस सामने आए हैं. 

गौरतलब है कि 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.27 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 91 फीसदी है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news