जीआरपी (GRP) अधिकारी ने कहा, 'हमारी गाड़ी खराब हो गई थी. आरोपियों में से एक कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित निकला जिसके बाद जवानों ने पीपीई किट (PPE Kit) पहनी और आरोपियों को पैदल ही जेल तक ले जाना पड़ा.'
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी का विकराल रूप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के लाखों मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) आने के बावजूद खतरा टला नहीं है इसलिए मास्क लगाकर सावधानी बरतना सबसे जरूरी है. कोरोना के इफेक्ट और साइड इफेक्ट जैसी तमाम खबरों के बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां चोरी के आरोप में दो लड़कों को पकड़ा गया. उनमें एक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद उसे ले जा रहे पुलिस कर्मियों को एहतियात बरतते हुए ड्यूटी को अंजाम देना पड़ा.
जानकारी के मुताबिक आरोपियों को रेलवे पुलिस (GRP) ने पकड़ा था. दोनों का कोरोना टेस्ट कराने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. इसी दौरान थोड़े-थोड़े समय अंतराल में दो घटनाक्रम सामने आए. पहला ये कि जीआरपी की जिस गाड़ी में आरोपियों को जेल ले जा रहे थे वो खराब हो गई. जीआरपी अधिकारी ने घटना क्रम की पुष्टि करते हुए कहा, 'हमारी गाड़ी खराब हो गई थी वहीं आरोपियों में एक कोरोना पॉजिटिव निकला जिसके बाद कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जवानों ने पीपीई किट (PPE Kit) पहनी और फिर हमें आरोपी को पैदल ही जेल ले जाना पड़ा.'
MP: Two youths, arrested in theft case in Jabalpur, made to walk together y'day after one of them tested COVID positive
"Got them tested after producing in Court & one's report came positive. Our vehicle broke down hence we had to take them to jail on foot," a GRP official said pic.twitter.com/tTqzjC4XQv
— ANI (@ANI) April 13, 2021
ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो पर लगा कोरोना ब्रेक, इन स्टेशनों को अस्थाई रूप से किया गया बंद
LIVE TV
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनिया के दूसरे नंबर के देश ब्राजील को भी पीछे छोड़ चुका है. सबसे खतरनाक बात ये है कि इस बार का संक्रमण पहले के मुकाबले तीन गुना ज्यादा तेजी से फैल रहा है. भारत में अबतक कोरोना के कुल 1,36,89,453 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 12,64,698 ऐक्टिव केस हैं. वहीं 1,22,53,697 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हुए हैं. वहीं भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के नए मामलों में मामूली कमी आई है. इस दौरान 1,61,736 नए केस आए, 97,168 लोग संक्रमण मुक्त हुए और 879 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.