जंग और Exit Poll की खबरों के बीच क्या है कोरोना का हाल? 662 दिन बाद आए सबसे कम केस
Advertisement
trendingNow11118325

जंग और Exit Poll की खबरों के बीच क्या है कोरोना का हाल? 662 दिन बाद आए सबसे कम केस

Covid-19 Cases Daily Update: खुशखबरी है कि भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या इस वक्त घटकर 50 हजार से भी कम हो गई है. संक्रमण दर भी 0.46 फीसदी है यानी कोरोना वायरस अब तेजी से नहीं फैल रहा है.

फाइल फोटो | साभार- रॉयटर्स.

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामले (New Cases) लगातार कम हुए हैं. राहत की बात ये है कि देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के सिर्फ 3 हजार 993 नए मामले ही सामने आए जो 662 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं. इसी के साथ महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,29,71,308 हो गई जबकि एक्टिव मामलों (Active Cases) की संख्या कम होकर 49,948 हो गई है.

  1. कोरोना के केस कम होने से मिली राहत
  2. 0.12 फीसदी तक गिर गई एक्टिव मामलों की संख्या
  3. तेजी से रिकवर हो रहे हैं कोरोना के मरीज

98 फीसदी के पार पहुंचा रिकवरी रेट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 108 मरीजों के जान गंवाने से कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 5,15,210 पर पहुंच गई है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या कोरोना संक्रमण के कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.68 प्रतिशत है.

कितना रह गया डेली पॉजिटिविटी रेट?

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या में 4,170 की कमी दर्ज की गई है. कोरोना संक्रमण का डेली पॉजिटिविटी रेट 0.46 प्रतिशत हो गया है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.68 प्रतिशत है. कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,24,06,150 हो गई है और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें- 5 राज्‍यों के जो एग्जिट पोल आए, उनमें से क्‍या निकली सबसे बड़ी बात!

दी जा चुकी हैं वैक्सीन की 179 करोड़ डोज

जान लें कि देशभर में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चल रहा है. टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक वैक्सीन की 179.13 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

ये भी पढ़ें- UP: BJP को किस जाति से कितने फीसदी मिल सकते हैं वोट? जानिए पूरा गणित

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.

(इनपुट- भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news