कोरोना की खौफनाक रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 57 हजार से ज्यादा केस; 764 की मौत
Advertisement
trendingNow1721454

कोरोना की खौफनाक रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 57 हजार से ज्यादा केस; 764 की मौत

देश में कोरोना वायरस पॉजिटिविटी रेट 10.86 फीसदी है. गुरुवार से पॉजिटिविटी रेट में करीब 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना से 764 लोगों की मौत हुई है.

फोटो साभार: रॉयटर्स

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए मरीजों की कुल संख्या 17 लाख के करीब पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा 57,118 नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना के अब तक कुल 16,95,988 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. जबकि अब तक ठीक हुए संक्रमित मरीजों की संख्या 10,94,374 तक पहुंच गई है.

देशभर में कोरोना से अब तक 36,511 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना से 764 लोगों की मौत हुई है. हालांकि रिकवरी रेट 64.52 प्रतिशत हो गया है.

31 जुलाई तक देशभर में 1,93,58,659 कोरोना सैपल की जांच हो चुकी है. पिछले एक दिन में यानी 31 जुलाई को 5,25,689 सैंपल की जांच की गई. ये आंकड़ा गुरुवार से कम है. देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 10.86 फीसदी है. गुरुवार से पॉजिटिविटी रेट में करीब 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़े- महज 30 सेकंड में मिलेंगे कोरोना के रिजल्ट! रैपिड जांच किट पर काम कर रहे भारत-इजरायल

ये भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news