Coronavirus Data India: पिछले 24 घंटे में 44,111 नए कोरोना केस, 738 की मौत
Advertisement

Coronavirus Data India: पिछले 24 घंटे में 44,111 नए कोरोना केस, 738 की मौत

Coronavirus Cases in India: देश में कोरोना एक्टिव मामले अभी 4 लाख 95 हजार 533 हैं. वहीं अब तक 41.64 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. 

फाइल फोटो: (रॉयटर्स)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना की दूसरी लहर थमने के बावजूद संकट अभी टला नहीं है. फिलहाल तो हर दिन करीब 50 हजार नए मामले आ रहे हैं. आपको बताते चलें कि 27 जून से लगातार 50 हजार से कम नए कोरोना केस दर्ज किए जा रहे हैं. वहीं देश के लेटे्स्ट कोरोना बुलेटिन की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 44,111 नए कोरोना केस आए और 738 संक्रमितों की जान चली गई है.

  1. बीते 24 घंटे में 44111 नए कोरोना केस, 738 की मौत
  2. देश में लगातार 51वें दिन नए मामलों से ज्यादा रिकवरी
  3. देश में 4.5 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज लग चुकी हैं

देश का कोरोना बुलेटिन

पिछले 24 घंटे में 57,477 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इस बीच सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में लगातार 51वें दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई है. भारत में 2 जुलाई तक देशभर में 34 करोड़ 50 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. वहीं अब तक 41 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 19 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से ज्यादा है.

कुल केस :                 3,05,02,362
कुल ठीक :                2,96,05,779
एक्टिव केस :                 4,95,533
कुल मौत :                     4,01,050
कुल वैक्सीनेशन:        34,46,11,291

ये भी पढ़ें- Covid-19 Vaccination: हरियाणा के CM ने Rahul Gandhi को दिया ये खास ऑफर, आप भी जानिए

86 दिन में सबसे कम मौतें

देश में मौत के 738 मामले सामने आने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,01,050 हो गयी है जो 86 दिन में सबसे कम है. हालिया डाटा के मुताबिक 97 दिन बाद देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या पांच लाख से कम 4,95,533 है, जो कोरोना संक्रमण के कुल मामलों का 1.62% है. Covid-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 97.06% हो गयी है. बीते 24 घंटे के दौरान उपचाराधीन मामलों में 14,104 की कमी आयी है.

नीति आयोग के सदस्य का बयान

शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में केस में कमी आ रही है. एक सप्ताह में केस में काफी कमी आई है. देश के 100 जिलों में 100 से ज्यादा केस आ रहे है. वहीं एक्टिव केस हर दिन कम हो रहे हैं और अब देश मे रिकवरी रेट में लगातार बढ़ोतरी हुई है और अब ये 97% है.  71 जिलों में केस पाजिटिविटी 10% से ज्यादा है.

वहीं नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने कहा, 'अभी भी हम दूसरी लहर से जूझ रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. तीसरी लहर का आना या नहीं आना, हमारे हाथ में है. अगर हम अनुशासन में हैं, अटल निश्चय रखते हैं तो ये लहर नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि चैन ऑफ ट्रांसमिशन रोकना है. यूरोप में केस बढ़े हैं. यूके, इजराइल, रूस में कोरोना मामले बढ़ गए है. इस वायरस से लड़ाई अब भी जारी है.'

LIVE TV
 

Trending news