कोरोना: महाराष्ट्र में एक दिन में रिकॉर्ड 5,493 नए केस, जानें अन्य राज्यों के हालात
Advertisement
trendingNow1703100

कोरोना: महाराष्ट्र में एक दिन में रिकॉर्ड 5,493 नए केस, जानें अन्य राज्यों के हालात

महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल जैसे कई राज्यों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी होने के साथ ही पूरे भारत में संक्रमित लोगों की संख्या 5.28 लाख से ज्यादा हो गई है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,64,626 हो गई.

मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल जैसे कई राज्यों में कोविड-19 (COVID-19) के मामलों में बढ़ोतरी होने के साथ ही पूरे भारत में संक्रमित लोगों की संख्या 5.28 लाख से ज्यादा हो गई है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 5,493 नए केस सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,64,626 हो गई. इसके अलावा, कोविड-19 से और 156 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7,429 हो गया है.

जान गंवाने वाले 156 लोगों में से 60 मौत बीते 48 घंटों के दौरान हुईं जबकि अन्य की मौत पहले हुई थी. दिन में 2,230 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या 86,575 हो गई है. राज्य में अब भी 70,607 मरीजों का इलाज जारी है. अब तक 9,23,502 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के लिए जांच की गई है.  

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के प्रयास के तहत मुंबई पुलिस ने लोगों से अपील की है कि व्यायाम के लिए जिम या दुकानों और सैलूनों में जाने के लिए अपने घर से दो किलोमीटर से ज्यादा आगे न जाएं. मुंबई में रविवार को तीन महीने के अंतराल के बाद कुछ सैलून खुले. मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि चूंकि बड़ी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, इसलिए कड़ा अनुशासन लागू रहना जरूरी है. 

उन्होंने कहा, "मैं लॉकडाउन शब्द का प्रयोग नहीं भी कर रहा हूं तो भी गलतफहमी में नहीं रहें और सुरक्षा कम नहीं करें। वास्तव में हमें ज्यादा अनुशासन दिखाने की जरूरत है." मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट अभी खत्म नहीं हुआ है. 

उन्होंने कहा, "हम इस युद्ध को अंतिम चरण में आधा-अधूरा नहीं छोड़ सकते. मुझे विश्वास है कि आप सरकार के साथ सहयोग करते रहेंगे ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि लॉकडाउन फिर से लागू नहीं हो." 

दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 83,000 के पार
दिल्ली में कोविड-19 के कंटेनमेंट जोन का पुन: आकलन करने के बाद ऐसे क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 421 हो गई है. कुछ जिलों में समीक्षा का काम अभी पूरा नहीं हुआ है तथा ऐसे क्षेत्रों की संख्या और बढ़ सकती है. दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,889 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से प्रभावित लोगों की संख्या 83,077 तक पहुंच गई. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 65 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही दिल्ली में इस घातक वायरस से अब तक 2,623 लोगों की जान जा चुकी है. दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में अब तक कई स्वास्थ्यकर्मी आ चुके हैं. 

15 दिन के लिए चलाया जाने वाला सीरोलॉजिकल सर्वे रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. इस दिन 1,947 सैंपल एकत्र किए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सर्वे अभियान के तहत एंटी-बॉडी का पता लगाने के लिए 20,000 लोगों के खून के नमूनों की जांच की जाएगी. यह अभियान 10 जुलाई तक राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और दिल्ली सरकार संयुक्त रूप से मिलकर चलाएगी. इस सर्वे की शुरुआत शनिवार को हुई थी और पहले दिन करीब 600 सैंपल एकत्र किए गए थे. 

तमिलनाडु में एक दिन में सर्वाधिक 3,940 नए केस 
तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 3,940 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 82,275 हो गई, जबकि संक्रमण से 54 लोगों की मौत हुई हैं. सरकार ने एक चिकित्सा बुलेटिन में बताया कि संक्रमण से 54 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,079 पर पहुंच गई है. रविवार को नए सामने आए मामलों में अकेले चेन्नई से संक्रमण के 1,992 मामले हैं. 

कर्नाटक में संक्रमितों की संख्या 13 हजार से अधिक
कर्नाटक में रविवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 1,267 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 13,190 हो गई। इसके अलावा 16 रोगियों की मौत हुई है. राज्य में रविवार को 220 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई. 243 रोगियों का आईसीयू में इलाज चल रहा है. रविवार को सामने आए 1,267 में से सबसे अधिक 783 मामले बेंगलुरु शहर से हैं. इससे पहले 27 जून को एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 918 मामले सामने आए थे. 

अहमदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के 211 नए मामले
गुजरात के अहमदाबाद जिले में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 211 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 20,480 तक पहुंच गई. रविवार को इस घातक वायरस से 13 और मौत के बाद जिले में मृतक संख्या 1,423 हो गई. वहीं, 181 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिले में अब तक 15,660 मरीज ठीक हो चुके हैं. 211 नए मामलों में से 198 अहमदाबाद नगर निगम सीमा क्षेत्र में सामने आए जबकि बाकी 13 मामले जिले के अन्य हिस्सों से हैं. 

ये भी देखें:

 

Trending news