सिर्फ 48 घंटे में कोरोना का खात्मा कर देगा भारत में लॉन्च हुआ नेजल स्प्रे, जानिए कीमत
Advertisement
trendingNow11092803

सिर्फ 48 घंटे में कोरोना का खात्मा कर देगा भारत में लॉन्च हुआ नेजल स्प्रे, जानिए कीमत

भारत में कोरोना वायरस के इलाज के लिए नाक से किया जाने वाला नेजल स्प्रे लॉन्च (Coronavirus Nasal Spray) हो गया है. दावा है कि नाक में स्प्रे करने के 48 घंटे के अंदर कोरोना वायरस पूरी तरह दम तोड़ देगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के इलाज के लिए नाक से किया जाने वाला नेजल स्प्रे लॉन्च (Coronavirus Nasal Spray) हो गया है. दावा है कि नाक में इस दवा का स्प्रे होने के बाद 48 घंटे में कोरोना का खात्मा हो जाएगा. 

  1. कनाडा की फर्म के साथ किया गया लॉन्च
  2. 48 घंटे में वायरल लोड खत्म होने का दावा
  3.  
  4. गले में ही बेअसर हो जाता है वायरस!
  5.  

कनाडा की फर्म के साथ किया गया लॉन्च

देसी कंपनी ग्लैनमार्क फार्मा ने कनाडा की बायोटेक फर्म SaNOtize के साथ इस नेजल स्प्रे को लॉन्च किया है. इस नेजल स्प्रे का नाम Fabispray है. नाक से स्प्रे की जाने वाली यह दवा Niteic Oxide बेस्ड है. 

48 घंटे में वायरल लोड खत्म होने का दावा

ये स्प्रे 18 वर्ष से ऊपर के ऐसे मरीज प्रयोग कर सकते हैं, जिन्हे कोरोना हुआ हो. कंपनी ने इस स्प्रे (Coronavirus Nasal Spray) को लॉन्च करने से पहले भारत के 20 अस्पतालों में 306 मरीजों पर स्टडी की. कंपनी के स्टेटमेंट के मुताबिक ट्रायल के तीसरे चरण में पाया गया कि इस स्प्रे के प्रयोग से 24 घंटे के अंदर वायरस का लोड 94% कम हो जाता है. वहीं 48 घंटे में वायरल लोड 99% तक घट जाता है. 

गले में ही बेअसर हो जाता है वायरस!

यानी वायरस कमजोर हो जाता है और वो श्वास नली में ही बेअसर हो जाता है. स्प्रे (Coronavirus Nasal Spray) के असर की वजह से वह फेफड़ों को संक्रमित नहीं कर पाता. कंपनी का ये भी दावा है कि USA में की गई स्टडी में पाया गया है कि कोरोना के Alpha, Beta, Gamma, Delta और Epsilon variant को ये स्प्रे 2 मिनट में मार सकता है. 

Glenmark pharma को भारत में इसे बनाने और बेचने के लिए ड्रग कंट्रोलर की मंजूरी मिल चुकी है. ये दवा  Israel, Thailand, Bahrain, Indonesia, singapore में भी बेची जाएगी. 

ये भी पढ़ें- कोरोना: 1 महीने बाद मिली बड़ी राहत, 24 घंटे में 1 लाख से कम आए केस

जानिए क्या होगी कोरोना नेजल स्प्रे की कीमत?

भारत में Fabispray 850 रुपए की मिलेगी. कंपनी के मुताबिक कोरोना से संक्रमित मरीज के लिए स्प्रे (Coronavirus Nasal Spray) की एक बॉटल काफी होगी. हालांकि ये स्प्रे प्रिस्क्रिप्शन पर ही मिलेगा. यानी डॉक्टर इस दवा के बारे में लिखकर देंगे, तभी आप इसे खरीद सकेंगे. फिलहाल ये दवा केमिस्ट से सीधे नही खरीदी जा सकेगी. खरीदने के बाद आपको दिन में 6 बार हर nostril में दो-दो बूंद डालनी होगी. दावा है कि 7 दिन तक दवा लेने के बाद आप कोरोना वायरस से पूरी तरह आजाद हो जाएंगे. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news