कोरोना के लिए प्लाज्मा थेरेपी समेत किसी भी इलाज को नहीं मिली है मंजूरी, सामने आई चौंकाने वाली जानकारी
Advertisement
trendingNow1674077

कोरोना के लिए प्लाज्मा थेरेपी समेत किसी भी इलाज को नहीं मिली है मंजूरी, सामने आई चौंकाने वाली जानकारी

कोरोना वायरस (coronavirus) का प्रकोप लगातार जारी है. ऐसे में प्लाज्मा थेरेपी से इसके इलाज को लेकर अहम जानकारी सामने आई है.

प्लाज्मा थेरेपी को लेकर सामने आई चौंकाने वाली जानकारी

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (coronavirus) का प्रकोप लगातार जारी है. ऐसे में प्लाज्मा थेरेपी से इसके इलाज को लेकर अहम जानकारी सामने आई है. बता दें कि दिल्ली में प्लाज्मा थेरेपी से कुछ कोरोना के मरीजों की हालत में सुधार आया था. 

  1. प्लाज्मा थेरेपी समेत किसी भी इलाज को नहीं मिली है मंजूरी
  2. कोविड-19 के लिए प्लाज्मा थेरेपी प्रमाणित चिकित्सा नहीं
  3. प्लाज्मा थेरेपी की वजह से बढ़ सकती है एलर्जी 

मिली जानकारी के मुताबिक कोविड-19 के लिए प्लाज्मा थेरेपी प्रमाणित चिकित्सा नहीं है. कोरोना बीमारी के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी समेत किसी भी इलाज को मंजूरी नहीं मिली है. 

नियमित चिकित्सा के लिए भी प्लाज्मा थेरेपी के समर्थन में कोई ठोस सबूत नहीं मिला है. यूएस-एफडीए की ओर से इसे केवल प्रायोगिक चिकित्सा के तौर पर देखा गया है. 

इसके अलावा ये जानकारी भी सामने आई है कि प्लाज्मा थेरेपी की वजह से एलर्जी बढ़ सकती है और फेफड़े को नुकसान पहुंच सकता है. 

ये भी पढ़ें-  SBI दे रहा है सिर्फ 45 मिनट में सबसे सस्ता लोन, 6 महीने EMI देने की भी जरूरत नहीं

प्लाज्मा थेरेपी के प्रभाव का मूल्यांकन करने के लिए ICMR द्वारा राष्ट्रीय अध्ययन की शुरुआत की गई है. इसे अनुसंधान और परीक्षण उद्देश्यों को छोड़कर उपयोग नहीं किया जाना चाहिए.

इसके अलावा प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग करने के लिए वैज्ञानिक का एकमत और वैज्ञानिक आधार स्थापित करने की आवश्यकता है. 

ये भी देखें- 

Trending news