Coronavirus: भारत में 72 फीसदी से ज्यादा मरीज सिर्फ 5 राज्यों में- केंद्र सरकार
Advertisement
trendingNow1881868

Coronavirus: भारत में 72 फीसदी से ज्यादा मरीज सिर्फ 5 राज्यों में- केंद्र सरकार

महाराष्ट्र में सबसे अधिक 58,993 नए मामले आए. इसके बाद छत्तीसगढ़ में 11,447 जबकि उत्तर प्रदेश में 9,587 नए मामले आए. भारत में अब तक 1,19,90,859 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश में अभी कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों में से 72.23 प्रतिशत लोग केवल पांच राज्यों- महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल के हैं. देश में संक्रमितों की संख्या करीब साढ़े छह महीने बाद एक बार फिर 10 लाख का आंकड़ा पार कर गई है.

इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमित 10,46,631 मरीजों में से 45.65 प्रतिशत मरीज पुणे, मुंबई, ठाणे, नागपुर, बेंगलुरु शहरी, नासिक, दिल्ली, रायपुर, दुर्ग और औरंगाबाद में हैं और ये संक्रमण के कुल मामले के 7.93 प्रतिशत हैं. उसने बताया कि दस राज्यों - महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में कोविड-19 के रोज आ रहे मामले तेजी से बढ़े हैं और इन राज्यों में संक्रमण के कुल मामलों के 82.82 प्रतिशत मामले हैं. भारत में शनिवार को कोरोना वायरस के 1,45,384 नए मामले आए. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,32,05,926 पर पहुंच गए हैं.

महाराष्ट्र सबसे आगे

महाराष्ट्र में सबसे अधिक 58,993 नए मामले आए. इसके बाद छत्तीसगढ़ में 11,447 जबकि उत्तर प्रदेश में 9,587 नए मामले आए. भारत में अब तक 1,19,90,859 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. मंत्रालय ने बताया, 'महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में 794 लोगों की मौत हो गई.' मौत के 86.78 प्रतिशत मामले 10 राज्यों में आए. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 301 लोगों की मौत हुई. इसके बाद छत्तीसगढ़ में 91 लोगों की मौत हुई.

12 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में कोई मामला नहीं

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड-19 से मौत का कोई मामला नहीं आया. इनमें पुडुचेरी, लद्दाख, दमन और दीव, दादर और नगर हवेली, नगालैंड, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप तथा अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं. मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 9.80 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं. देश में अब तक जितने टीके लगाए गए हैं उनमें से 60.62 प्रतिशत टीके महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और केरल में लगाए गए.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news