कतर एयरवेज से अमृतसर पहुंचे 7 भारतीय, सभी को भेजा गया क्‍वारंटाइन सेंटर
Advertisement
trendingNow1655402

कतर एयरवेज से अमृतसर पहुंचे 7 भारतीय, सभी को भेजा गया क्‍वारंटाइन सेंटर

कतर एयरवेज से देर रात करीब ढाई बजे 7 भारतीय नागरिकों वापस लाया गया. इन 7 लोगों में से 4 स्पेन और 3 लोग फ्रांस से आए हैं. बता दें कि इन लोगों एहतियातन तुरंत क्‍वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है. अगले 24 घंटे तक स्वास्थ्य विभाग इन लोगों की निगरानी करेगा.

कतर एयरवेज से अमृतसर पहुंचे 7 भारतीय, सभी को भेजा गया क्‍वारंटाइन सेंटर

अमृतसर: कतर एयरवेज से देर रात करीब ढाई बजे 7 भारतीय नागरिकों वापस लाया गया. इन 7 लोगों में से 4 स्पेन और 3 लोग फ्रांस से आए हैं. बता दें कि इन लोगों एहतियातन तुरंत क्‍वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है. अगले 24 घंटे तक स्वास्थ्य विभाग इन लोगों की निगरानी करेगा. जब इनमें किसी भी नागरिक में कोरोना के लक्षण नहीं पाए जाएंगे तभी इन सभी लोगों को घर भेजने की अनुमति दी जाएगी.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए कोई सटीक दवा दुनिया का कोई देश भी नहीं बना पाया है. इसीलिए कोरोना के मरीजो का इलाज उनको आइसोलेट करके ही किया जा रहा है. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण और ज्यादा फैलने से रोका जा सके.

भारत में अभी तक कोरोना के कुल 147 मामले सामने आए हैं जिनमें 25 मरीज विदेशी हैं. कोरोना की वजह से अब तक 3 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है.

बता दें कि कोरोना वायरस के मरीजों के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आए हैं. कुल 44 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए मुंबई पुलिस ने आदेश जारी कर 'ग्रुप टूर' पर रोक लगा दी है. ये रोक धारा 144 के अंतर्गत लगाई गई है. इसके अलावा पुणे में भी धारा 144 लागू की गई है.

गौरतलब है कि कोरोना से संक्रमित 14 लोग ठीक भी हो चुके हैं. देश में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, केरल और कर्नाटक समेत कई राज्यों में स्कूल-कॉलेजों और सिनेमाघरों को 31 मार्च तक के लिए बद कर दिया गया है.

बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना की वजह कुल 7,868 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा 3,237 मौंते हुईं है. वहीं इटली इस मामले में दूसरे नंबर पर है. इटली में कोरोना की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 2,500 के पार पहुंच गया है. तीसरे नंबर पर ईरान है. ईरान में  कोरोना वायरस की वजह से अब तक 998 लोगों की मौत हो चुकी है.

Trending news