Coronavirus: शहीद भगत सिंह के भतीजे अभय सिंह संधु की कोरोना से मौत
Advertisement
trendingNow1900787

Coronavirus: शहीद भगत सिंह के भतीजे अभय सिंह संधु की कोरोना से मौत

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने संधु के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि 63 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता ने फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली ‘जहां वह कोविड-19 के बाद की स्वास्थ्य जटिलताओं से उबरने में विफल रहे'.

फाइल फोटो

चंडीगढ़: शहीद ए आजम भगत सिंह के भतीजे अभय सिंह संधु का कोविड-19 के बाद की जटिलताओं के चलते शुक्रवार को मोहाली स्थित एक निजी अस्पताल में निधन हो गया.

फोर्टिस अस्पताल में ली अंतिम सांस

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने संधु के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि 63 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता ने फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली ‘जहां वह कोविड-19 के बाद की स्वास्थ्य जटिलताओं से उबरने में विफल रहे'.

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि संधु का निधन कोविड-19 के बाद की जटिलताओं के कारण हुआ. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी संधु के निधन पर दुख व्यक्त किया है. संधु शहीद भगत सिंह के छोटे भाई कुलबीर सिंह के पुत्र थे.

कोरोना लगातार ले रहा है जानें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर नजर डाले तो भारत में शुक्रवार को कोरोना के 3,43,144 नए मामले दर्ज किए गए, जिसमें 72.37 प्रतिशत मामले दस राज्यों से हैं. वहीं, 4,000 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,62,317 हो गई है. इस समय राष्ट्रीय मृत्यु दर वर्तमान में 1.09 प्रतिशत है. राहत की बात यह है कि कुल रिकवरी 2,00,79,599 से अधिक हो गई है और राष्ट्रीय रिकवरी दर 83.50 प्रतिशत है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news