देश में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट, 2.61 लाख से ज्यादा नए मामले;1501 की मौत
Advertisement
trendingNow1886090

देश में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट, 2.61 लाख से ज्यादा नए मामले;1501 की मौत

यही नहीं महामारी शुरू होने से लेकर अबतक पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है. ये आंकड़ा 1,501 बताया गया है. बताते चलें कि इससे पहले 15 सितंबर को सबसे ज्यादा 1290 मौत हुई थी. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी का दौर जारी है. पिछले 24 घंटे में 2 लाख 61 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आए हैं. इसी दौरान 1501 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई. वहीं देशभर में अब तक 12 करोड़ 26 लाख से ज्यादा लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) हो चुका है.

  1. भारत में अब तक का सबसे बड़ा 'कोरोना विस्फोट'
  2. 24 घंटे में रिकार्ड 2.61 लाख नए केस, 1501 मौत
  3. देश में एक्टिव केस का आंकड़ा 18 लाख के पार

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़े पुष्टि करते हैं कि देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेकाबू हो चुकी है. लगातार चौथे दिन दो लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. 

एक दिन में सबसे ज्यादा मौत 

यही नहीं महामारी शुरू होने से लेकर अबतक पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है. ये आंकड़ा 1,501 बताया गया है. बताते चलें कि इससे पहले 15 सितंबर को सबसे ज्यादा 1290 मौत हुई थी. 

ये भी पढ़ें- Coronavirus: Kumbh Mela से लौटने वालों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन होना जरूरी, दिल्ली सरकार का फैसला

कुल केस:    1,47,88,109
रिकवरी:      1,28,09,643
एक्टिव :        18,01,316
मृतक  :          1,77,150

VIDEO

देश में 18 लाख से ज्यादा एक्टिव केस

भारत सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय से संबंधित सभी प्रमुख संस्थान लगातार टेस्टिंग, ट्रेसिंग, सर्विलांस और इलाज पर जोर देने को कह रहे हैं. भारत में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या 18 लाख के पार हो चुकी है. वहीं अब तक संक्रमण से 1,77,150 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- Remdesivir बनाने वाली कंपनी के मालिक से पूछताछ पर हंगामा, पूर्व सीएम Devendra Fadnavis ने लगाए ये आरोप

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था देश में कोरोना (Covid-19) के खतरनाक वेरिएंट अब तक 1,189 सैंपल में मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इसमें यूके (UK) वेरिएंट्स के 1,109 सैंपल, साउथ अफ्रीका वैरिएंट के 79 सैंपल और ब्राजील वेरिएंट का 1 सैंपल शामिल हैं. कोरोना वायरस अपना स्वरूप बदल रहा है जिसकी संक्रमण प्रसार की क्षमता पहले से ज्यादा है.

कोरोना से दिल्ली का हाल बेहाल

राजधानी दिल्‍ली के हालात भी चिंताजनक हैं. यहां भी कोरोना के नए मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. शनिवार को शहर में 24,375 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि इसी दौरान यहां 167 संक्रमित लोगों की जान चली गई. वहीं 15,414 लोग कोरोना को हरा कर ठीक भी हुए. अब तक यहां 8.28 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 7.46 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 11,960 मरीजों की जान जा चुकी है. 

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news